यमुनानगर जिले में बढ़ते कोरोना व नई बीमारी (ओमीक्रोन) के चलते केसों के कारण हरियाणा के यमुनानगर जिला को भी रेड जोन में
शामिल कर लिया है,जिसके बाद अब यमुनानगर में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं।
जिले के सभी बाजार व माल अब शाम 6 बजे के बाद बंद रहेंगे। Also read Porto Multi Purpose & Woocommerce Theme v6 Free Download
और इसी के चलते वहीं रेस्टोरेंट व बार और अन्य भीड़ वाले इलाको सहित अन्य संस्थानों पर 50% से ज्यादा हाजिरी नहीं हो सकेगी।
सभी को इन रूल्स का सख्ती से पालन करना होगा
कहि बी जाने से पहले अपने मास्क पहने और सेंटीज़ करके जाये और दुरी बना क़र रखे Also Read Divi 4.14.2 Nulled – The Most Popular WordPress Theme
अब तक कोरोना के 44 नए सक्रमंत केस मिले है जिसके चलते बहुत घबराहट का विस्य बना हुआ है
कोरोना के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा रहे हैं।जितनी तेजी से केस बढ़ रहे हैं,
उतनी ही तेजी से रिकवरी दर गिर रही है। यह दर 98.32 से 97.84 पर पहुंच गई है।
इसी के साथ में कोरोना टेस्ट करवाने वालो की संख्या बी बढ़ रही है जहा पहले 100 थे वह अब 500 हो रहे है
डीसी पार्थ गुप्ता का क्या कहना है ?
डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि महामारी से निपटने में लोगों को प्रशासन का साथ देना होगा।
लोगों की लापरवाही के कारण एक बार फिर जिला कोरोना की चपेट में आने लगा है।
लोगों के नियमों का पालन न करने के कारण हालात हर दिन गंभीर होते जा रहे हैं।
नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगा। वहीं उन्होंने दुकानदारों व व्यापारियों से अपील की है
कि वे प्रशासन की नियमावली का पालन करें।
दुकानदारों से रिक्वेस्ट है वो बिना मास्क किसी को दुकान पर ने आने दे बिना टिका कारण हाथ ने लागए
जिसने मास्क ने पहने हो उन्हें भार करे नियमो का पालन करने से ही कोरोना को रोका जा सकता है !