Yami Gautam ने किस से और कब की शादी क्या है सच ?

जैसा की दोस्तों आपके लिए हम नई नई खबरे लाते रहते है इसी बीच हम आपके लिए लाये है एक चौकाह देनी वाली खबर जिसे पढ़ कर आपको बिस्वास नहीं होगा तो आइये ले चलते है आपको पूरी खबर की तरफ !

कोरोना काल में कई बेहतरीन अभिनेत्रियों ने शादी की.

इस लिस्ट में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam ) का नाम भी जुड़ गया है।

यामी गौतम शादी ने भी शादी कर ली है

सुन कर आपको दुःख तो नहीं हुआ या फिर विस्वास नहीं हो रहा है जो लोग यामी गौतमी के फैन है

उनके लिए यह बोहत खुसी की खबर है ।

यामी ने आदित्य धर के साथ शादी की है। फिल्म उरी(URI) के डायरेक्टर आदित्य धर (aditya dhar ) हैं।

छोटी सी शादी परिवार और कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई।

यामी ने इंस्टाग्राम (instagram) के जरिए शादी की फोटो शेयर की। Also Read-इस Heroine से पैसों की जरूरत ने करा दिया था गंदा काम ?

yami gautam ne kis se aur kab kee shaadee harinderchouhanblogs.com
इसके बाद उन पर शुभ कामनाओ की बारिश हो रही है। (बॉलीवुड(bollywood actress Yami Gautam married with aditya dhar )

एक्ट्रेस यामी गौतम ने उरी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से की शादी)

शेयर की गई फोटो में वो दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. उनके फैंस ने उन्हें शादी की बधाई दी है।

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में फ़ारसी कवि रूमी की एक कविता की पंक्तियों का उल्लेख किया है।

यामी ने पोस्ट में कहा, “मैंने आपकी रोशनी में प्यार करना सीखा।” इस फोटो में यामी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

एक दूसरे को उरी फिल्म (URI movie ) से जानते हैं।

ऐसा है यामी का सिनेमाई (bollywood) करियर

फिल्म ‘उरी’ (URI) में अपने अभिनय से दर्शकों को मोहित किया। यामी ने हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में कई भूमिकाओं में सफलतापूर्वक रोले किया है।

यामी को एक ब्यूटी प्रोडक्ट का विज्ञापन करते देखा गया। उन्होंने 2012 में विक्की डोनर(vicky doner ) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

तब से उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है।

उन्हें अपने बेहतरीन रोले के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

ख़बरें और भी है :-

Share