सुशील कुमार (Wrestler) ने साथी सागर राणा को आखिर कोई जान से मार दिया। भारत के दो बार ओलंम्पिक जितने वाले सुशील कुमार ने आखिर क्यों उठाया ये कदम ?
पुलिस के अनुसार, सुशील कुमार (Wrestler) और उसके साथियों ने देश की राजधानी
के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को साथी 23 वर्षीय सागर राणा (Wrestler) और उसके दो दोस्तों के साथ मारपीट की थी.
तीनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा थी. बाद में सागर राणा की अधिक चोट लगने के कारण मौत हो गई थी.
पर क्या आप जानते है की आखिर क्यों मार दिया सुशील कुमार ने सागर राणा को ? Also Read-कैसे हुई भुवन चंद्र जोशी की हत्या जानिए ?
क्या है (Wrestler ) सागर राणा की मौत का कारन ?
भारत व् देश विदेश में अपनी कड़ी मेहनत लगन से दो बार ओलंपिक जित चुके पहलवान
सुशील कुमार ने आखिर किस वजा से साथी सागर राणा को जान से मार दिया .
आखिर ऎसी क्या वजा रही होगी की देश विदेश में कमाई हुई इज्जत को एक पल में खराब कर दिया
सुशील कुमार ने चलिए हम आपको बताते है Also Read-Facebook :-प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंग रेप |
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को कहा कि हत्या के एक मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता
सुशील कुमार (Sushil Kumar) के पास शहर में कुश्ती सर्किट को आतंकित करने के लिए
मारपीट की घटना का एक वीडियो था.
दिल्ली की रोहिणी अदालत ने रविवार को ही पहलवान को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.
पुलिस ने अदालत को बताया, “सुशील ने प्रिंस (उसके दोस्त) से वह वीडियो बनाने के लिए कहा था.
उसने और उसके साथियों ने पीड़ितों को जानवरों की तरह पीटा.
वह कुश्ती समुदाय में अपना डर स्थापित करना चाहता था. Also Read-क्राइम : गर्दन ही काट कर ले गया कातिल बेरहमी से हुई हत्या !
इसके साथ ही पुलिस ने बताया है की सागर राणा सुशील कुमार के घर में किराये पर रहता था।
पिछले महीने का किराया न देने की वजा से दोनों में अनबन हुई और गुस्से की इस आग ने एक साथी की जान
लेली पुलिस के मुताबिक उन्होंने बाकि पछताछ के लिए सुशील कुमार को अभी 6 दिन के रिमांड पे लिया गया है
इस बीच, सुशील कुमार ने 18 मई को अपनी गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग करते हुए
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था,
जिसमें दावा किया गया था कि उनके खिलाफ जांच पक्षपातपूर्ण थी और पीड़ित को कोई
चोट उनके कारण नहीं हुई थी. हालांकि,
अदालत ने यह कहते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी कि वह “प्रथम दृष्टया मुख्य साजिशकर्ता”
थे और उनके खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के थे.
ये भी जरूर पढ़े:-
1.जान से मारने की मिली धमकी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़े !
2.जेठ से थे संबंध पति को मरवाकर बताया कोरोना से हुई है मौत जानिए !
3.जब प्रियंका चोपड़ा पर बनाया था कपड़े उतारने का दबाव!जाने ?