मगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1.68लाख नए मामले सामने आए हैं|
और 277 लोगों की मौत हो गई।
यह अत्यंत चिंता का कारन है Also Read-बुढ़ापे में की इन Actors ने शर्म की हदें पार ?
देश में बढ़ता कोरोना को देख कर PM मोदी गुरवार को देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे
इसमें अहम् मुङो पर चर्चा होगी देश में पहले से ही बहुत चीजों पर पाबंदिया लगा दी है
रविवार को उच्च स्तरीय बैठक में कोविड स्थिति की समीक्षा करते हुए, Also Read-भारती सिंह ने कैसे घटाया 15 किलो वजन, भारती खुद हैरान ?
पीएम मोदी ने किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान को तेज करने का आह्वान किया था। प्रधान मंत्री ने 2020
में भी कोरोना को रोकने के लिए बहुत सी बैठक की है Also Read-क्या होंगे नए बदलाव Facebook और Twitter में जानिए ?
देश के इन पांच राज्यों में कोरोना से बड़ी चिंता महाराष्ट्र में 33,470 नए मामले आए हैं।
Had extensive discussions on the prevailing COVID-19 situation. Reviewed the preparedness of healthcare infrastructure, the vaccination drive, including for youngsters between 15 and 18, and ensuring continuation on non-COVID healthcare services. https://t.co/2dh8VFMStK
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2022
पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 मरीज मिले हैं। Also Read-Amazon दे रहा है घर बैठे 20,000 जितने का मौका जानिए कैसे ?
हालांकि देशभर के कुल मरीजों में 58.08 फीसदी केस सिर्फ इन 5 राज्यों से हैं। जबकि अकेले महाराष्ट्र में 19.92 फीसदी केस हैं।
यह अत्यत चिंता का कारन है
क्या फिर से लॉकडाउन लगेगा पीएम मोदी ने की सीएम के साथ बैठक?
संभवत: इस बैठक में लॉकडाउन पर भी विचार किया जा सकता है।
लकिन नई दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। Also Read-Netflix और Amazon Prime का Free Subscription यहाँ से ले ?
इन राज्यों में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है इतनी पाबंदियों के बावजूद मरीजों की संख्या तजि से बढ़ रही है
जाने आज देश में कोरोना के आंकड़े ?
आज देश में कोरोना के आकड़े 1.68 लाख है इनमे (1,68,063) नए मामले सामने आए हैं Also Read-LIC Policy : में Investment करना सही है या गलत जानिए ?
और वही 277 लोगो की मौत भी हो चुकी है सबसे बड़ी चिंता यह है
कि देश में मरीजों की संख्या (8,21,446) को पार कर गई है वहीं वैक्सीनेशन का आंकड़ा 152 करोड़ को पार कर गया है|
जरूर पढ़े :-