क्या IPL 2021 : सीजन 14 के बचे हुए मैच होंगे ?

देश में छाए हुए कोरोना काल से सभी के दिलो में एक डर कायम हो गया है। लगभग सभी देशों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। ऐसे में देश में चल रहे IPL 2021 के 14वे सीजन के मैचों का सभी घरो में आनद ले रहे है।

पर देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर BCCI ने IPL के बचे मैचों अभी न खेलने का निर्णय लिया है ।

नमस्कार दोस्तों मै हरिंदर सिंह चौहान आपके लिए लेकर आया हूँ

देश में खेले जा रहे IPL 2021 सीजन 14 के मैचों से जुडी खास खबर तो

जानिए हमारी इस पोस्ट को पढ़कर।

जरूर पढ़े-

1. यमुनानगर : आढ़ती ने किया किसान को आत्महत्या करने पे मजबूर ।

2. Britain में क्यों ? नहीं लगेगा Lockdown कभी भी

3. युवाओँ के लिए सुनहरा मौका सरकारी पदों पर निकली भर्तियां !

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिया कि आईपीएल-14 के बचे हुए

मैच टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जा सकते हैं.

बता दें कि टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है,

लेकिन आईपीएल के टलने और भारत में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ;टी20

विश्व कप को UAE में कराने के लिए मजबूर हो सकता

BBCI के सामने आया ये सवाल ?

बीसीसीआई के सामने आईपीएल के बचे मैचों को कराने के तीन विकल्प हैं.

बोर्ड के सामने सितंबर में आईपीएल-14 को फिर से शुरू कराने का

विकल्प हो सकता है. टूर्नामेंट को भारत, UAE या ब्रिटेन में कराया जा सकता है.

UAE में कोरोना नियंत्रण में है ऐसे में वह अच्छा विकल्प हो सकता है.

आईपीएल का पिछला सीजन UAE में ही खेला गया था

और उसने सफल आयोजन किया था. अगर टी20 वर्ल्ड कप

UAE में खेला जाता है तो ऐसे में खिलाड़ियों को यात्रा करने की भी जरूरत नहीं होगी.

 

जरूर पढ़े:-

1.  टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड एक दिन में 4 लाख से ज्यादा संक्रमित।

2. यमुनानगर। एक महिला के साथ 3 युवकों ने किया ये काम ?

3. अंबाला : कोरोना ने ली एक ही परिवार के 3 सदस्यो की जान !

Share