पति के कारनामों से परेशान एक महिला ने अपना दुख जाहिर किया कुछ दिन पहले ही अपने कमरे पेन की तलाश कर रही थी
कि अचानक ही मेरे हाथ एक लिस्ट लग गई. इसमें कुछ लड़कियों के नाम लिखे थे
और साथ में ही उनके सामने उनको नंबर दिए हुआ थे महिला ने बताया कि उसके पति की उम्र 52 साल है Also Read-कैसे कमाएं पैसा ये है सबसे आसान तरीका जानिए ?
और वो पहले एडल्ट फिल्मों में काम करता था. जाहिर सी बात है फिल्मो में काम करते करते उसने इनके साथ अवेद संब्ध बनाये होंगे
महिला ने बतया की मरे पति ने बहुत पैसा कमाया था और एक क्लब भी खरीदने का सोचा मैं 41 साल की हूं
और एक 19 साल के बच्चे की माँ भी हु मैं पहले ऐसे लोगों के साथ रही हूं जिन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया
और मेरा इस्तेमाल किया महिला ने बतया की मैरिज से पहले उसने उसी क्लब में जॉब का लिए अप्लाई किया था
जिसे धीरे धीरे उसका बॉस उसी में रूचि लेने लगा एक दिन उसने मुझे शिफ्ट के बाद क्लब में ही रुकने के लिए कहा.
हमने साथ ड्रिंक की और इंटिमेट भी हुए. हम एक-दूसरे को डेट करने लगे Also Read-बाप ने किया बेटे की Girlfriend को Kiss जानिए सच ?
और दो महीने बाद ही मैं मैं उसके आलीशान अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई. उसने मुझसे कहा कि
उसने कभी किसी महिला से इतनी मोहब्बत नहीं की है. वो मुझसे शादी करना चाहता है और बच्चे पैदा करना चाहता है.
नोटबुक में ये लिस्ट देखने के बाद महिला की चिंता काफी बढ़ गई है. महिला ने लिखा,
‘मुझे लगता है कि उन सभी महिलाओं के मुकाबले मैं ज्यादा बोरिंग हूं.लेकिन मेरी बढ़ती उम्र के कारण समय निकल रहा है.
जब भी मैं उसके साथ होती हूं, मुझे वो लिस्ट परेशान करने लगती है. Also Read-नहीं देखि होगी अश्लीलता भरी ये Telugu Movie देखिये Video ?‘
महिला की परेशानी समझने के बाद रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने उसे सुझाव दिया,
‘आप थोड़ा विश्वास रखिए. उसने आपको चुना था, क्योंकि वो आपके साथ ही रह सकता है.
View this post on Instagram
इस पुरानी लिस्ट का अब कोई मतलब नहीं है. असल में उनके लिए आज आप मायने रखती हैं. वो आपसे प्यार करता है
इसलिए उस लिस्ट को भूल जाए|
जरूर पढ़े :-
1. Periods को लेकर किन किन Codewords में बात करती है Girls ?
2. शादी से पहले क्यों बनाती है लड़कियाँ शारीरिक सबंध ?
3. Johnny Sins को क्यों करती है महिलाएं पसंद करवाना चाहती है ?