Haryana : दुकानदारों की हरियाणा सरकार से क्या है मांग ?

बिते सप्ताह के बाद हरियाणा की ग्रह मंत्री Anil vij ने हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों को देख 10 मई से 17 तक का पुरे हरियाणा में सम्पूर्ण lockdown Mahamari Alert – Surakshit Haryana लागु कर दिया गया है ।

 

नमस्कार दोस्तों मै हरिंदर सिंह चौहान आपके लिए लेकर आया हूँ हरियाणा राज्य में Mahamari Alert – Surakshit lockdown से जुडी खास खबर हरियाणा के सभी दुकानदारों की सरकार से क्या है मांग आइये जाने पूरी खबर ।

 

 

जरूर पढ़े

 

1. Covid-19: क्यों बढ़ा Haryana lockdown ?

बढ़ते (covid -19) कोरोना की लहर ने पुरे देश विदेश को हिलाके रख दिया है । हर देश इस समय इस महामारी से जूझ रहा है । सरकार हर तरह के जतन कर रही है इस महामारी से बहार निकलने के लिए पर हालत सुधरने की वजय बिगड़ते नजर आ रहे है .
ऐसे में anil विज हरियाणा के ग्रह मंत्री ने 10 मई से 17 तक lockdown Mahamari Alert – Surakshit Haryana बड़ा दिया गया है
उन्होंने इस jaankari को अपने सोशल अकॉउंट ट्वटिर दिया है

हरियाणा सरकार की दुकानदारों की क्या है मांग ?

 

Haryana में लगाए गए 10 मई से 17 मई के lockdown को अब दूसरा नाम दिया गया है Mahamari Alert – Surakshit हरियाणा ऐसे में एक तरफ कोरोना का काल छाया हुआ है तो ।

दूसरी तरफ लोगो की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जनर आ रही है । ऐसे में हरियाणा के सभी दुकानदारों ने आज पेहवा में मीटिंग की और वह उन्होंने सरकार से की गई मांग को दर्शाया है।

उनकी मांग है की जैसे पंजाब में 7 से 2 बजे बाजार खुला है वैसे ही हरियाणा सरकार को हरियाणा के बारे में सोचना चाहिए । उन्होंने कहा की सरकार के बनाये नियमो का हम,

सभी उचित पालन करेंगे 2 बजे के बाद वो खुद ही दुकानों को बंद रखेंगे इसके साथ ही शनिवार और रविवार को दुकाने बंद रहेगी पूरा सम्पूर्ण lockdown होगा ।

उनका कहना है की कुछ दुकानदार भाइयो की दूकान किराये पर है तो कुछ भाइयो की कंडीशन तो ऎसी है की उनकी दूकान से ही उनका घर चलता है उन्होंने सरकार से अपील की इस हरियाणा सरकार को इसके बारे में सोच विचार करना चाहिए ।

 

 

Share