कटरीना की किस बात से करती है आलिया भट्ट नफरत

आलिया भट्ट और कटरीना कैफ की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री में बहुत चर्चा में रही थी.

सोशल मीडिया पर कई बार इन्होने एक साथ बहुत तस्वीरें शेयर की हैं.

और आलिया और कटरीना बॉलीवुड BFF पहुंची थी. Also Read-Amazon दे रहा है घर बैठे 20,000 जितने का मौका जानिए कैसे ?

कटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक नयी फिल्म जी ले जरा के जरिए पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करतीं नजर आएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

आलिया-कटरीना की दोस्ती फैंस को बहुत पसंद आयी है

harinder-chouhan-blogs

साथ में ही फैन्स हमेसा ये जाने के लिए उत्सुक रहते है

इनकी बिच में बॉन्डिंग कैसे है . Also Read-Netflix और Amazon Prime का Free Subscription यहाँ से ले ?

आलिया-कटरीना ने फ्रेंडशिप पर एक लंबा इंटरव्यू भी दिया था,

जिसमें आलिया ने कटरीना की एक आदत के बारे में बतया था ,

जो उन्हें नापसंद है.

रिप्लाई करने के मामले में बहुत देर करती हैं कटरीना Also Read-LIC Policy : में Investment करना सही है या गलत जानिए ?

इन दोनों एक्ट्रेस ने काफी बार एक दूसरे को लेकर फनी चीजे शेयर कर चुकी है

आलिया ने इसी दुरान बताया की उन्हें कटरीना की एक आदत खराब लगती है वो है

उनका लेट रिप्लाई करना कई बार मैसेज सीन करने के बावजूद उन्होंने रिप्लाई नहीं किया है

ऐसे में अच्छा नहीं लगता है की वे जयादा बात नहीं करती है Also Read-क्या होंगे नए बदलाव Facebook और Twitter में जानिए ?

एक साथ नजर आएंगी ये तीन एक्ट्रेसेज

जी ले जरा में, कटरीना, आलिया के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी एक अहम रोल में हैं.

फिलहाल कटरीना काफी चर्चो में है चर्चा है

कि कटरीना विक्की कौशल संग 9 दिसंबर को शादी के बंधनो में बधेंगी.

राजस्थान में होने जा रही इस शादी के लिए लगभग 45 होटल्स बुक कर किये गए हैं.

 

जरूर पढ़े :-

2. Underworld Don इस Heroine के साथ बिस्तर पे सोना चाहता था ?

 

Share