वायरल फीवर से UP-MP-बिहार में हाहाकार , अस्पताल फुल?

प्रदेश के कई जिलों में रहस्यमयी बुखार का कहर टूट पड़ा है.

जिसमे यूपी के पूरे राज्य में अबतक लगभग 90 लोगों की मौत हो चुकी है.

सिर्फ फिरोजाबाद में हीमें ही अब तक ये बुखार 55 लोगों की जान ले चुका है,

इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. अब यह रहस्यमयी बुखार बढ़ता ही जा रहा है.

यूपी के 8 जिलों में वायरल जैसे लक्षणों वाले इस रहस्यमयी बुखार का खौफ है. Also Read-Tv Actor Nia Sharma का Braaless Photo लीक ?

यूपी के कासगंज, एटा, मथुरा, फिरोज़ाबाद, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और फिरोज़ाबाद, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और फर्रुखाबाद में बुखार के मरीजों का बहुत बुरा हाल है.

यूपी के फिरोज़ाबाद से शुरू हुआ बुखार अब बिहार और मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है. कोरोना की लहर की तरह एक बार फिर अस्पताल फुल हो गए है।
एक ही बीएड पर 2 -3 बचो का इलाज हो रहा है और ग्वालियर में ये वायरस तेजी से फैल रहा है.

वायरल फीवर से UP-MP-बिहार में हाहाकार , अस्पताल फुल?

क्या इस बुखार का  कोई तोड़ नहीं ?

बच्चे से लेकर बड़े तक रहस्यमयी बुखार से तप रहे हैं

अब तक इस बुखार का कोई तोड़ नहीं मिला है कोई इसे मलेरिया तो कोई इसे डेंगू तो कोई वायरल फीवर बता रहा है

बुखार से दम तोड़ने वाले लोगों की सख्या बढ़ती जा रही है.

फिरोजाबाद में कैंप करें अधिकारी, वायरल फीवर को लेकर CM योगी का निर्देश

कुटियालपुर बाजार में एक दुकान के नीचे 26 साल के श्री कृष्ण लेटे हैं जिनके हाथों में ड्रिप लगी है.

दुकान दवा की है, लेकिन दवा के अलावा और भी बहुत कुछ बिकता है.

मौके पर डॉक्टर तो नहीं हैं लेकिन वायरल और कमजोरी से ग्रस्त श्री कृष्ण का यहां ऐसे ही इलाज चल रहा है.

मरीज कहते हैं कि डॉक्टर बुखार की गोली दे देते हैं कुछ देर असर होता है और बुखार फिर आ जाता है. .Also Read-Underworld Don इस Heroine के साथ बिस्तर पे सोना चाहता था ?

मध्य प्रदेश में पहुंचा वायरल

युपी के पड़ोस में स्थित होने के मध्य प्रदेश में भी दस्तक दे दिया है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वायरल फीवर के केस लगातार बढ रहे हैं

जयारोग्य अस्पताल में 30 बच्चों के भर्ती होने से प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है. Also Read-Nargis Fakhri को किसने किया था बिस्तर पे सोने का Offer ?

लोगों में बुखार सर्दी खांसी और बदन दर्द को लेकर तकलीफ से बढ़ती जा रही है,

हालात ये हैं कि शासकीय अस्पताल हो या निजी अस्पताल मरीजों से भरे हुआ दिखाई दे रहे है।

जरूर पढ़े :-

1. नहीं देखि होगी अश्लीलता भरी ये Telugu Movie देखिये Video ?

2. Johnny Sins को क्यों करती है महिलाएं पसंद करवाना चाहती है ?

3. बाप ने किया बेटे की Girlfriend को Kiss जानिए सच ?

Share