चलते शो के बीच आतिशबाजी देख सलमान खान हुए परेशान

एक्टर सलमान खान की नयी फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रूथ’ आज ही शुक्रवार को रिलीज हुई है.

वीकेंड पर थिएटर्स में हाउसफुल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

ऐसे में एक थिएटर में सलमान खान के फैन्स ने पटाखों में आग लगाकर फिल्म देखते हुए जश्न मनाया.  Also Read-शादी से पहले क्यों बनाती है लड़कियाँ शारीरिक सबंध ?

इससे जुड़ा हुआ वीडियो सलमान खान ने खुद शेयर किया है.सलमान खान ने कहा ऐसा मत करो ये मेरी अपील है

harinder_chouhan-blogs

सलमान ने शेयर की पोस्ट

सलमान ने शेयर करते हुए लिखा, “मैं आप सभी फैन्स से दिल से अपील करना चाहता हूं Also Read-इस महिला में पाये गए 2 Private Part जानिए क्या है सच ?

कि वह थिएटर के अंदर पटाखे न लेकर जाएं. ऐसा करने से थिएटर में आग लगने का बहुत खतरा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

मेरी थिएटर ओनर्स से भी अपील है की वे चेकिंग करने के बाद ही अंदर जाने दे और मरे सभी से गुजारिश है

की मूवी को बिना पटाखों के देखे और थिएटर के नियम बनाये रखे।

इसे आपकी और दुसरो की जिंदगी सेफ रहेगी

सलमान खान की बढ़ते फॉलोइंग को देखते हुए कहा जा रहा था Also Read-पैसो में खरीदते है लोग पत्नियाँ यहाँ है पत्नियों की मंडी ?

कि ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ सिनेमाघरों में दस्तक देते ही तहलका मचा देगी.

हालांकि ऐसा नहीं हो पाया है. फैन्स और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू के बावजूद फिल्म की शुरुआत धीमी हुई है.

बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, ‘अंतिमः द फाइनल ट्रूथ’ ने 4.25 से 4.50 करोड़ तक का कलेक्शन अपने ओपनिंग डे पर किया है.

हालांकि, माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है. Also Read-पत्नी के साथ बिस्तर पर ज्यादा Time तक कैसे करे जानिए ?

बॉक्स ऑफिस से सलमान खान के लिए बुरी खबर

इस फिल्म महिमा मकवाना एक्ट्रेस ने एंट्री ली है.

महेश मांजरेकर ने फिल्म का निर्देशन किया है.

ट्विटर पर फिल्म ‘अंतिम’ के खूब चर्चे हुए थे. Also Read-International Kissing Day 2021 :क्यों मनाते है लोग ?

फैंस को सलमान का रोल काफी पसंद आया था.

जिसे सलमान के फैंस बहुत खुश हुआ है।

जरूर पढ़े :-

 

 

Share