Salman Kने तोडा No Kiss Rule Movie में दिखेगा Romance ?

Bollywood स्टार सलमान खान की मूवी Radhe Your most Wanted Bhai का Trailer: रिलीज हो गया है। एक बार फिर बड़े पर्दे पे दिखेंगे सलमान खान अपने नए

रोमॅंटिक के अंदाज में एक बार फिर सलमान धांसू

अंदाज में लोगों को अपना दीवाना बनाने आ गए हैं.

नमस्कार दोस्तों मै हरिंदर सिंह चौहान आपके लिए लेकर आया हूँ

बॉलीवुड से जुडी सनसनी भरी खबर सालमन खान ने तोडा

राधे मूवी में Kiss Na करने के रूल को आइये जानते है पूरी खबर को .

जरूर पढ़े:-

1. Sushant Suicide:-‘न्याय’ मूवी में होगा खुलासा !

2.युक्ति थरेजा को इमरान हाश्मी ने क्यों नहीं किया किस जानिए !

3.कौन है ये हीरोइन ? जो होली के रंग में रंगी हुई है

नई दिल्ली : बॉलीवुड  के दबंग हीरो यानी सलमान खान (Salman Khan)

की बेहद चर्चित फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ का ट्रेलर

(Radhe Your Most Wanted Bhai Trailer) रिलीज हो गया है.

एक बार फिर सलमान धांसू अंदाज में लोगों को अपना दीवाना बनाने आ गए हैं.

ट्रेलर में दिखा kiss करने का अंदाज ?

ट्रेलर में दिख रहा है कि मुंबई के युवा ड्रग्स के नशे में जकड़े हुए हैं

और इन सब का सफाया करने के लिए सलमान खान (Salman Khan) ने कमिटमेंट दी है.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) विलेन के कैरेक्टर में खूब जम रहे हैं.

वहीं दिशा पटानी (Disha Patani) भी फिल्म में काफी खूबसूरत दिखीं.

ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडिस के डांस नंबर की भी झलक देखने को मिली.

लेकिन इस फिल्म में एक चीज ऐसी भी देखने को मिली जो फैंस को चौंका सकती है.

एक सीन में सलमान, दिशा को किस करते दिखाई दिए.

ईद पर सिनेमाघरों के साथ जीप्लेक्स और जी5 पर भी रिलीज की जाएगी

हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म

‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ को लेकर एक बड़ा  ऐलान किया है. राधे,

ईद पर सिनेमाघरों के साथ जीप्लेक्स और जी5 पर भी रिलीज की जाएगी,

जहां यह Pay Per View के आधार पर उपलब्ध रहेगी,

यानी फिल्म देखने के लिए दर्शकों एक निश्चित राशि चुकानी होगी.

पिछले महीने ही रिलीज डेट की कर दी थी घोषणा ?

आपको बता दें, पिछले महीने सिनेमाघरों में ‘रूही’ की रिलीज के साथ ही सलमान खान

(Salman Khan) ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी थी.

सलमान खान (Salman Khan) ने ट्विटर पर प्रभुदेवा की निर्देशित इस

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपना ही डायलॉग मारा था और लिखा था,

‘ईद का कमिटमेंट किया था, ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने…’

इसी के साथ उन्होंने लिखा था राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई 2021 को रिलीज होगी.

खबरें अभी और भी है :-

1. Madhuri Dixit ने भी किये है अश्लील गंदे सीन्स Viral Video ?

2. Famous होने के लिए उतार चुकि है अपने कपड़े ये Heroine ?

3. इन हीरोइनों ने किये Hot गंदे Seen देखे Viral फोटो ?

Share