भारत में चल रहे Lockdown में देश की सेवा कर रहे सुरक्षा बल पुलिस कर्मी को सड़क पर चल रही महिला ने लेडिस कांस्टेबल को आखिर क्यों मारा तमाचा ।
महिला की इस हरकत को देख लेडिस कॉन्स्टेबल ने भी महिला को थप्पड़ जड़ दिया और बालो से पकड़कर सड़क पर घसीट दिया । ये सब होने की क्या थी वजा तो आइये पोस्ट को पढ़कर ।
जरूर पढ़े-
1. कैसे हुई भुवन चंद्र जोशी की हत्या जानिए ?
2. Britain में क्यों ? नहीं लगेगा Lockdown कभी भी
क्या वजय थी थप्पड़ मरने की ?
मामला मध्य प्रदेश के सागर सागर जिले के रहली थाना इलाके का। कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर ने लोगो के के व्यवहार और विचार को
एकदम बदल कर रख दिया है Lockdown में सड़क पर घूम रही बिना मास्क लगाए माँ बेटी को मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ लिया ।
इनसेमास्क न लगाने की वजह पूछी और चालान काटने की बात कही.इस पर मां-बेटी नाराज हो गईं और पुलिस के साथ बदलसूकी करने लगीं. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई.
महिला और उसकी बेटी ने पुलिस कर्मी टीम के साथ धक्का मुक्की की और इस धक्का मुक्की के बिच महिला व् उसकी बेटी ने महिला कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मार दिया ।
माँ बेटी की इस हरकत को देख महिला कॉन्स्टेबल को गुस्सा आया और उसने भी महिला को थपड जड़ दिया। साथ ही बालों से पकड़कर सड़क पर घसीट दिया
माँ बेटी को पुलिस ने भेझा जेल
वहीं इस मामले पर सब इंस्पेक्टर गोपाल चौबे का कहना है कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है और कलेक्टर महोदय के अनुसार धारा 144 का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है
और गांधी चौक पर महिला आरक्षक अपनी ड्यूटी कर रही थी. इसी दौरान मां-बेटी बिना मास्क लगाए घूम रही थीं. जब महिला आरक्षक ने इनका चालान काटने के लिए कहा तो इस पर वो भड़क गईं और
बदसलूकी करने लगीं और महिला पुलिसकर्मी पर हाथ उठा दिया.
इस घटना पर 353 ,332, 188,269, 270, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है और विवेचना में लिया गया है खमरिया की दोनों आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
बता दें, एमपी के ग्वालियर में भी कुछ नेताओं ने पुलिस के साथ इसी तरह से बदसलूकी की थी. जब उन्हें मास्क न पहनने और लॉकडाउन को तोड़ने का कारण पूछा था.
ख़बरें और भी है :-
1. नेताओं की इस पहली बैठक में चीन के लिए क्या हैं संकेत?
2. चाइना को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहा है भारत टूट जाएगी ड्रैगन की आर्थिक कमर
3.इस एक्ट्रेस को रोल के बदले दिया साथ सोने का ऑफर