Raksha Bandhan 2021 का शुभ मुहूर्त और Best Quotes ?

रक्षा बंधन क्या है, राखी क्या है, Raksha Bandhan Kya Hai, रक्षा बंधन कैसे मनाया जाता है, रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है, रक्षा बंधन का महत्व,

रक्षा बंधन की कथा, रक्षा बंधन की पौराणिक कथा,

रक्षा बंधन का इतिहास ,

रक्षाबंधन पर क्या करें और क्या न करें, Rakhi Kya Hai,

Raksha Bandhan Kyo Mnaya Jata Hai,

Raksha Bandhan Kaise Manaya Jata Hai,

Raksha Bandhan दोस्तों अगर आपके भी है

ये सवाल तो आज हम देंगे आपके इन सवालों का जवाब साथ

ही Raksha Bandhan के Best Quotes और शायरी भी बताएंगे

जिसको आप अपने भाई या बहन को मश्ग में Send करके

या फिर उनको खुद सुना के स्पेशल Feel करा सकते हो

तो जानिए दोस्तों पूरी खबर.Also Read-International Friendship Day 2021 : कैसे और कब मनाये ?

Raksha Bandhan 2021 ka shubh muhurt or Best Quotes Harinderchouhanblogs.com

हिंदू धर्म में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर्व का विशेष महत्व है.

रक्षा बंधन श्रावण मास की पूर्णिमा को यानी कि हिंदू

चंद्र कैलेंडर महीने के आखरी दिन मनाया जाता है

जो आमतौर पर अगस्त में पड़ता है.

भारत और नेपाल जैसे देशों में मनाया जाने वाला यह त्योहार

भाई बहन के पवित्र रिश्तें और अटूट प्यार का प्रतीक है.

आज के दौर में जब रिश्ते धुधंलाते जा रहे हैं,

ऐसे में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत प्रेम पूर्ण आधार देता है

रक्षाबंधन का त्योहार.Also Read- International Kissing Day 2021 :क्यों मनाते है लोग ?

Raksha Bandhan 2021 ka shubh muhurt or Best Quotes Harinderchouhanblogs.com

रक्षा बंधन के दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है

और भाई जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं

कि रक्षा बंधन की शुरुआत कैसे हुई ?

रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है ? इसका क्या महत्व है ?

अगर नहीं तो आइए जानते हैं

रक्षा बंधन मनाने के पीछे का कारण

और इस त्योहार जुड़े कई अहम बातें.Also Read-Also Read-क्यों मनाते है लोग Mother’s Day ? इसका क्या महत्त्व है।

रक्षा बंधन क्या है ?

रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्योहार है.

जो दो शब्दों से मिलकर बना है रक्षा और बंधन. अर्थात एक ऐसा बंधन जो रक्षा का वचन दे.

केवल सगे भाई बहन ही नहीं चचेरे भाई बहन और मुंह बोले भाई बहन

भी इस त्योहार को बेहद धूम धाम से मनाते हैं.

यह बहन भाई के पवित्र प्यार के बंधन को दर्शाने वाला दिन होता है.

इस दिन बहन अपने भाई के हाथ में राखी बांधकर अपने प्यार को दर्शाती है,

वहीं भाई उसे ख़ुशी से उपहार देता हैं,

दोनों एक दूसरे कि लम्बी उम्र कि दुआ करते है

और भाई ताउम्र बहन कि रक्षा करने कि कसम खाता है.Also Read-International Tea Day 2021:क्यों मना रह है लोग ?

राखी क्या है , Rakhi Kya Hai ?

भारतीय परंपरा के अनुसार राखी एक पवित्र धागा है.

राखी को लोहे से भी मजबूत माना गया है

क्योंकि यह भाई बहन के आपस के प्रेम और

विश्वास की परिधि को दृढ़ता से बांधता है.

रक्षा बंधन कैसे मनाया जाता है ?

रक्षा बंधन के दिन बहन अपने भाई के लिए राखी की थाली तैयार करती है.

भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसके हाथ की कलाई पर राखी बांधती है.

उसे कुछ मीठा खिलाती है

और भाई की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है.

इसके बाद भाई बहन को कोई उपहार देता है

और जीवन भर उसकी रक्षा करने की कसम खाता है.

इस दिन बहन अपने हाथ से बने

पकवान भाई को प्रेम पूर्वक खिलाती है. Also Read-अपने भाई को इस तरह करे Brother’s Day विश ?

रक्षाबंधन क्यों मनाते है ?

रक्षा बंधन भाई और बहन के बीच प्रेम और विश्वास जगाने के लिए मनाया जाता है.

यह त्योहार सदियों से चला आ रहा है.

रक्षा बंधन के त्योहार की शुरुआत कब और कैसे हुई

इसके पीछे कई पौराणिक और एतिहासिक कहानियां प्रचलित है.

आईये इन कहानियों के माध्यम से जानते हैं

आखिर क्यों मनाया जाता है रक्षा बंधन .Also Read-क्यों मनाते है लोग साइकिल Day ? क्या है सच

2021 में रक्षाबंधन कब हैं शुभ मुहूर्त क्या हैं ?

रक्षा बंधन का त्यौहार कब है 22 अगस्त 2021
दिन रविवार
राखी बांधने का शुभ मुहुर्त सुबह 6:15 बजे से रात 7:40 बजे तक
कुल अवधि 13 घंटे 25 मिनट
रक्षा बंधन अपरान्ह मुहुर्त दोपहर 1:42 से 4:18 तक
रक्षा बंधन प्रदोष मुहुर्त शाम 8:08 से 10:18 रात्रि तक

 

राजा बलि और माँ लक्ष्मी का कहानी ?

भगवत पुराण और विष्णु पुराण के आधार पर यह माना जाता है

कि जब भगवान विष्णु ने राजा बलि को हरा कर तीनों लोकों पर अधिकार कर लिया,

तो बलि ने भगवान विष्णु से उनके महल में रहने का आग्राह किया.

भगवान विष्णु इस आग्रह को मान गये.

हालाँकि भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी को भगवान विष्णु

और बलि की मित्रता अच्छी नहीं लग रही थी,Also Read-इस डाकू ने की थी रामायण की रचना जरूर जाने ?

Raksha Bandhan 2021 ka shubh muhurt or Best Quotes Harinderchouhanblogs.com

अतः उन्होंने भगवान विष्णु के साथ वैकुण्ठ जाने का निश्चय किया.

इसके बाद माँ लक्ष्मी ने बलि को रक्षा धागा बाँध कर भाई बना लिया.

इस पर बलि ने लक्ष्मी से मनचाहा उपहार मांगने के लिए कहा.

इस पर माँ लक्ष्मी ने राजा बलि से कहा कि वह भगवान विष्णु

को इस वचन से मुक्त करे कि भगवान विष्णु उसके महल मे रहेंगे.

बलि ने ये बात मान ली और साथ ही माँ

लक्ष्मी को अपनी बहन के रूप में भी स्वीकारा.Also Read-कैसे मनाएं Father,s Day क्या है उद्देश्य जानिए ?

Raksha Bandhan के लिए Best Quotes ?

एक भाई सबसे ज्यादा अपनी बहन से प्रेम करता है.

भाई और बहन का रिश्ता पवित्र और अटूट रिश्ता होता है .

रक्षा बंधन भाई और बहन के रिश्ते का त्यौहार है।

रक्षा बंधन का शुभ त्यौहार का भारतीय पौराणिक कथाओं में बहुत महत्वपूर्ण है।

रक्षा बंधन मूल रूप से एक दूसरे के लिए भाइयों और बहनों के बंधन, देखभाल और प्यार का प्रतीक है .

यह पर्व हिन्दू धर्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है.

यह पर्व हर साल श्रावण के महीने की पंचमी के बाद आता है.

इस बार वर्ष 2021 में यह पर्व 22 अगस्त को है.

आया राखी का त्यौहार,

छाई खुशियों की बहार,

एक रेशम की डोरी से बाँधा,

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार,

|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||

 

साथ पले और साथ बड़े हुए,

खूब मिला बचपन में प्यार,

भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,

आया राखी का त्यौहार ,

याद है हमारा वो बचपन,

वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई – बहन का प्यार,

और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है,

 || रक्षा बंधन का त्यौहार ||

Raksha Bandhan के लिए Best Shayri ?

सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन का त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी तकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है !

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ ,

 

अनोखा भी है, निराला भी है,

तकरार भी है तो प्रेम भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है..!!

 

चंदन का टीका, रेशम का घागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद बहन का प्यार,

मुबारक हो आपको

“” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको हमारी इस Post से आपके इन सभी सवालो का जवाब मील गया होगा.

दोस्तों फिर भी अगर कोई गलती हो गई हो तो माफ़ कर देना

और पोस्ट कैसी लगी हमे Comment करके जरूर बताना .

Share