Social Media पर हो रही है Viral खबऱ जिसने हिला दिया पुरे Social Media को पति से नहीं किसी और चाहिए बच्चा जानिये पूरी खबर क्या है सच
3 साल पहले महिला की शादी हुई.
उसने ऐसा फैसला लिया जिससे वो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
वो बच्चे के लिए स्पर्म डोनर की तलाश में है.
स्पर्म डोनर के जरिए बच्चे पैदा करना नॉर्मल है.
इस कहानी में खास बात यह है कि महिला को
अपने पति से नहीं बल्कि स्पर्म डोनर से ही बच्चे चाहिए. Also Read- इन हीरोइनों ने किये Hot गंदे Seen देखे Viral फोटो ?
महिला क्यों नहीं चाहती अपने पति से बच्चा जानिए ?
महिला अपने पति से बच्चे इसलिए नहीं चाहती.
क्योंकि उसके मुताबिक पति अट्रैक्टिव यानी कि आकर्षक नहीं है.
इस खबर ने इंटरनेट की दुनिया को हैरान कर दिया है.
महिला के पति ने Reddit पर आपबीती बयां की है.
पति ने लिखा है, “हमने जब बच्चे की बात की, तो मेरी पत्नी का कहना था
कि वह Sperm Donar से बच्चा चाहती है. इसके पीछे उसका तर्क था. Also Read- दीपिका क्यों देना चाहत है रणबीर को Condom का पैकेट गिफ्ट ?
कि ऐसा करने से बच्चे की जिंदगी आगे चल कर अच्छी रहेगी.”
जब पति को पत्नी की ये बात समझ नहीं आई तो उसने डिटेल में पूछना चाहा.
पत्नी ने कहा, “अगर अट्रैक्टिव और समझदार व्यक्ति
के जीन्स से बच्चे हुए तो उनकी आगे की जिंदगी अच्छी रहेगी.
वो खुशी से जिंदगी जी सकेगा.Also Read- Gandi Baat 2 की Abha Paul का viral वीडियो देख छूट जायेगा ?
पति ने बताई खुद आपबीती ?
30 वर्षीय पति ने इस दुख को सभी के साथ शेयर किया.
उसने लिखा- “मैं बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं.
मेरी पत्नी नहीं समझती कि मैं बच्चे पैदा कर सकता हूं.”
पति ने बताया कि उनकी पत्नी अपनी वजह से ऐसा करना चाह रही है.
क्योंकि वो इतनी खूबसूरत नहीं है.Also Read- Radhika Apte के साथ Adil Hussain के Nude सीन का सच ?
उन्होंने लिखा, ”मेरी पत्नी स्मार्ट है. लेकिन इतनी खूबसूरत नहीं,
उसका चेहरा भी ठीक नहीं है. जवानी के दिनों में वो अट्रैक्टिव नहीं थी.
” आपको बता दें कि दुखी पति ने बाद में इस पोस्ट को अपडेट किया और फिर जो बात लिखी.
उसे पढ़कर लोग हैरान होने के साथ-साथ गुस्सा भी हो गए.
पति ने पोस्ट अपडेट करते हुए लिखा कि उसकी पत्नी को स्पर्म डोनर मिल गया है.
और उस शख्स से उसका अफेयर भी शुरू हो चुका है.
पति की अपडेटेड पोस्ट के मुताबिक, “पत्नी मुझको धोखा दे रही है.
उसने बच्चे के लिए सुंदर से डॉक्टर को चुना है,
जिससे वो बच्चे करना चाहती है.”
उन्होंने आखिरी में लिखा, “जल्द ही मैं तलाक देने जा रहा हूं.
उसकी जिंदगी मैं कोर्ट में बरबाद कर दूंगा.”
जरूर पढ़े:-
1. Bollywood : बीमारी में भी करता था पति गन्दा काम जानिए सच ?
2. GB Whatsapp Download करने से क्या होगा नुकसान ?
3. Pooja Bedi का अश्लील Seen जो हो गया था बैन जरूर देखे ?