ab korona ke saath logo kee maut ka kaaran banee okseejan !harinderchouhanblogs.com

अब कोरोना के साथ लोगो की मौत का कारण बनी Oxygen ?

देश भर में कोरोना का काल छाया हुआ है। इस काल में अब कोरोना का दूसरा रूप ऑक्सीजन के रूप में देखने को मिल रहा है .बोहत सारे हॉस्पिटल्स में लोगों की मौत का कारण अब ऑक्सीजन की कमी बन रही है

हर हॉस्पिटल में अब ऑक्सीजन को लेकर बोहत बड़ा संकट बन गया है।

जरूर पढ़े :-

1 . यूपी : कोरोना का डर मौत होने पर बी नहीं मीली मदद !

2 .महिलाओं को बिना कपड़ो के बल्कनी में खड़े होना पड़ा महंगा जानिए !

3 . जेठ से थे संबंध पति को मरवाकर बताया कोरोना से हुई है मौत जानिए !

नमस्कार दोस्तों मै हरिंदर सिंह चौहान आपके लिए लेकर आया हूँ

देश भर में हो रही हर रोज कोरोना के साथ साथ ऑक्सीजन की कमी से मौत

की खबर तो आइये दोस्तो जाने पूरी खबर।

देश में बढ़ रहे लगातार कोरोना वायरस के मामलों के साथ

हस्पतालो में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की

कमी की समस्या बोहत ज्यादा गंभीर हो गई है।

बात करे अगर दिल्ली की ?

राजधानी दिल्ली की बात करे तो दिल्ली के जयपुर गोल्डन हस्पताल 1

में ऑक्सीजन की कमी के चलते 20 लोगो की मौत हो गई है।

बत्रा और सर गंगा राम हस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की

समस्या बोहत गंभीर है कुछ समय के लिए ही ऑक्सीजन मौजूद है

ab korona ke saath logo kee maut ka kaaran banee okseejan !

जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने दावा किया कि कल

शाम ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण करीब 20 बेहद गंभीर मरीजों की मौत हो गई.

दूसरी ओर, बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन का एक टैंकर पहुंच गया है.

बत्रा अस्पताल के MD डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि अस्पताल

को 500 किलोग्राम ऑक्सीजन ट्रक के जरिए पहुंचाई जा रही है,

जो ऑक्सीजन मिलने के बाद अगले 1 घंटे के लिए काफी रहेगी.

अस्पताल में 260 मरीज भर्ती हैं.

दिल्ली के ही जयपुर गोल्डन अस्पताल में महज 45 मिनट का ऑक्सीजन बाकी है,

जबकि 215 मरीज भर्ती हैं. अस्पताल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने

राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से ऑक्सीजन सप्लाई कराने की मांग की है.

एससीएल गुप्ता ने सरकार से मांग  ?

दिल्ली में अब तक सबसे ज्यादा मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है।

मेडिकल डायरेक्टर  एससीएल गुप्ता ने सरकार से मांग ऑक्सीजन सिलेंडरों की।

हमारे पास केवल आईसीयू के लिए स्टॉक है.

अस्पताल को पड़ोसी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहा है.

खबरें और भी है :-

1. ये है Web Series की सबसे गंदी Bold फिल्में देखें ?

2. इस Actor की Wife ने किया है गंदी फिल्मों में काम देखें ?

3. Aashram Series : की Babita ने बिना पैंटी पहने ही करवाया ?

Share