दोस्तों हम बात कर रहे है Bollywood में सबसे ज्यादा रेप सीन देने वाली Heroine की जिसका नाम है नजीमा (Nazima) पर क्या आप जानते है की नज़ीमा को क्यों पसंद था
सबसे ज्यादा रेप सीन करना तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते है पूरी खबर .
हिंदी सिनेमा जगत में ऐसी कई Actreses हुई हैं
जिनकी अदाकारी और जिनके हुस्न की आज भी तारीफ़ होती है.
कई सालों बाद भी लोग उनके किरदार और उनकी फिल्मों को याद करते हैं.
उस फेहरिस्त से कुछ अदाकाराओं ने दुनिया को अलविदा कह दिया तो कुछ उम्र दराज़ हो गईं.
आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे
जिसने फिल्मी दुनिया में आते ही तहलका मचा दिया
मगर कुछ वक़्त में ही ये गायब भी हो गई.Also Read-बुढ़ापे में की इन Actors ने शर्म की हदें पार ?
क्यों पसंद था रेप सीन करना ?
हम बात कर रहे हैं Bollywood में सबसे ज्यादा रेप सीन देने वाली
और खूब लाइमलाइट में रह चुकी एक्ट्रेस नजीमा (Nazima) की.
नज़ीमा ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया और सुर्खियां बटोरीं.
उस दौर की फिल्मों में औरतों पर किए
जाने वाले ज़ुल्म को फिल्माया जाता था.Also Read-Tv Actor Nia Sharma का Braaless Photo लीक ?
और ज़्यादातर कहानियां महिलाओं के आस पास ही रहती है.
उसी दौरान नज़ीमा सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनती थीं.
कभी हीरोइन की बहन बन गईं तो कभी सहेली.
नज़ीमा ने अपने साइड रोल से ही खूब सनसनी मचाई थी.
लोगो को उनका ये रोल बोहत ज्यादा पसंद आया तो
नज़ीमा ने इस रोल में ही अपनी पहचान बना ली.Also Read-Underworld Don इस Heroine के साथ बिस्तर पे सोना चाहता था ?
हमेशा साइड रोल करने वाली नजीमा (Nazima) की उम्र जब सिर्फ 22 साल थी
तब उनके चर्चे लीड अभिनेत्रियों से ज्यादा था.
लोगों को फिल्म की लीड एक्ट्रेस से ज़्यादा नज़ीमा पसंद आने लगी थीं.
हर तरफ उनकी बातें होती थीं
मगर वक़्त को कुछ और ही मंज़ूर था.Also Read-Nargis Fakhri को किसने किया था बिस्तर पे सोने का Offer ?
कैसे हुई मौत नज़ीमा की ?
छोटी सी उम्र में शोहरत पाने वाली इस एक्ट्रेस ने सिर्फ 27 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी.
नज़ीमा की मौत का फिल्म इंडस्ट्री पर गहरा सदमा पड़ा था.
नजीमा को कैंसर की बीमारी थी और उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई
जिस वजह से मौत हो गई.Also Read-Radhika Madan ने क्यों ली थी Unwanted 72 गर्भनिरोधक गोली ?
बता दें कि नज़ीमा ने ‘जिद्दी’, ‘आरजू’, ‘अप्रैल फूल’,
‘आये दिन बहार के’, ‘औरत’ और ‘वही लड़की’
जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था.
जरूर पढ़े :-
1. नहीं देखि होगी अश्लीलता भरी ये Telugu Movie देखिये Video ?
2. Johnny Sins को क्यों करती है महिलाएं पसंद करवाना चाहती है ?
3. बाप ने किया बेटे की Girlfriend को Kiss जानिए सच ?