हरियाणा में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों बढ़ोतरी देख हरियाणा के ग्रह मंत्री ANIL VIJ ने पुरे हरियाणा में पुरे 7 दिन का सम्पूर्ण Lockdown किया हुआ है।
पर क्या आप जानते की 7 दिन के इस Lockdown के बाद हरियाणा फिर खुलेगा या नहीं अगर नहीं |
नमस्कार दोस्तों मै हरिंदर सिंह चौहान आपके लिए लेकर आया हूँ
हरियाणा में हुए 7 दिन के सम्पूर्ण लॉकडाउनन से जुडी खबर क्या आप जानते है
7 दिन के LOCKDOWN के बाअद हरियाणा राज्य
खुलेगा या नहीं आइये जानते है दोस्तों पूरी खबर .
जरूर पढ़े-
1. कैसे हुई भुवन चंद्र जोशी की हत्या जानिए ?
2. यमुनानगर। एक महिला के साथ 3 युवकों ने किया ये काम ?
3. अंबाला : कोरोना ने ली एक ही परिवार के 3 सदस्यो की जान !
दोस्तों जैसा की अब सभी जानते ही है की कोरोना वायरस नाम की इस
बिमारी ने देश विदेश , राज्यों के बिच पूरी दहशत मचाई हुई है
, हर रोज हज़ारों मोते देखने को मिलती है साथ ही लाखो की संख्या
में संक्रमित लोगो की बढ़ोतरी होती है दिन प्रति दिन मौतों का सिलसिला जारी है।
एक तरफ कोरोना का काल है तो दूसरी तरफ हर राज्य
में बेरोजगारी की समस्या लोगो का जीना बेहाल हो गया है .
नहीं करना चाहते थे ANIL VIJ हरियाणा में LOCKLDOWN ?
हरियाणा में हर रोज बढ़ रहे नए संक्रमित लोगो की सख्यां में बढ़ोतरी देख हरियाणा
के के ग्रह मंत्री ANIL VIJ ने पुरे हरियाणा में पुरे 7 दिन का सम्पूर्ण Lockdown किया हुआ है।
पर इस से पहले ANIL VIJ का कहना था की उन्होंने ये सब मजबूर हो
कर किया है इसके बारे में उन्होंने अपने सोशल
अकॉउंट TWITTER पर उन्होंने ट्वीट किया हुआ है
हम बिल्कुल भी लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते थे लेकिन हमारी कोशिशों के बावजूद भी जिस तरह से कोविड के नियमों का पालन करना चाहिए था लोगों ने नहीं किया। इससे कोरोना के मामले बहुत बढ़ गए। कोई चारा नहीं बचा था इसलिए हमें ये लॉकडाउन लगाना पड़ा: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज pic.twitter.com/JaQn0CoKBc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
क्या 7 दिन बाद खुलेगा हरियाणा में LOCKDOWN ?
देश भर में चल रही कोरोना की लहर ने सभी देश व् राज्यों को हिला के रख दिया ।
इस बिच पंजाब में पहले साल दिन 7 दिन के lockdown को ही लागू किया गया था।
पर इस पर भी कोई सुधार नजर नहीं आया तो पंजाब के ग्रह
मंत्री कैप्टन अरविंद सिंह ने बिगड़ते हालत को देख 7 दिन से बढ़ाकर 15 दिन का कर दिया है
इसके साथ ही खबर मिली है हरियाणा में लग रहे
7 दिन के lockdown को देख अभी तक संक्रमति लोगो की संख्या में कोई सुधार नहीं आ रहा है
लोग बिना वजय ही घरो से बाहर निकल रहे है
अगर स्थिति ऎसी ही रही तो lockdown को आगे बढ़ाया जा सकता
इस पर Anil VIJ का कहना है की लोगो से गुजारिश है
की घर रहे और सेफ और सुरक्षित रहे।
हरियाणा में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए जनता से अपील । घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए और कोरोना को हराएं ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 3, 2021
खबरें और भी है :-
1. जान से मारने की मिली धमकी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़े !
2. जेठ से थे संबंध पति को मरवाकर बताया कोरोना से हुई है मौत जानिए !
3. जब प्रियंका चोपड़ा पर बनाया था कपड़े उतारने का दबाव!जाने ?