पिछले 24 घंटों में मिले सबसे ज्यादा केस कोरोना के आये 24,388 नए मामले सामने 177 लोगो की मौत बढ़ते मामलो को देख DDMA ने कुम्भ से आने वालो किया जायेगा क्वारनटीन.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना दे रहा अपने नए रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटों में 24,388 नए मामले आये
सामने यानी हर घंटे में हजार से ज्यादा लोग संक्रमित.
ये भी जरूर पढ़े:-
1. बिपाशा बसु ने 20 साल तक 3 पुरुषों से किया था रोमांस जाने
2. सावधान ! अनजान नंबर से वीडियो कॉल उठाने पर आप भी हो सकते हो साज़िश का शिकार
3. महिलाओं को बिना कपड़ो के बल्कनी में खड़े होना पड़ा महंगा जानिए !
नमस्कार दोस्तों मै हरिंदर चौहान आपके लिए लेकर आया हूँ.
बढ़ते कोरोना की सनसनी खबर दिल्ली को चुकाना पड़ेगा भारी अगर नहीं किया
गया कुंभ से आने वालो क्वारंटीन जानिए पूरी खबर जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट से
24 घंटे या एक दिन में होने वाले संक्रमित लोगो का
ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है ।
इन संक्रमित लोगो में 177 लोगो की मौत हो चुकी है
एक आंकड़ा ये भी डराता है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 24.56% पर पहुंच गया है.
यानी, हर 100 टेस्ट में 25 संक्रमित मिल रहे हैं.
इस बीच रविवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.
उन्होंने बताया की दिल्ली में संक्रमित लोगो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है
एक दिन में 19500 से बढ़कर 24000 से ज्यादा हो गया है
इसलिए दिल्ली की स्थिति बोहत ज्यादा गंभीर है.
कुम्भ मेले से लौटने वालो को करना होगा क्वारंटीन ?
अरविंद केजरीवाल ने कुम्भ मेले से दिल्ली लौटने वालो क्वारंटीन होना जरूरी कहा है
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने एक आदेश जारी कर कहा है
कि अगर आप 4 अप्रैल से लेकर अभी तक कुंभ गए हैं
या फिर 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ गए हैं
या फिर 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ जा रहे हैं,
तो ऐसे लोगों को अपनी सारी जानकारी नाम,
दिल्ली का पता, फोन नंबर आईडी प्रूफ दिल्ली से जाने की तारीख और
वापस दिल्ली में आने की तारीख आदि यह आदेश जारी
होने के 24 घंटे के भीतर www.delhi.gov.in पर अपलोड करनी होगी.
इसके अलावा जो भी हरिद्वार कुंभ गए हैं या फिर जा रहे हैं, तो उन्हें दिल्ली
लौटने पर 14 दिन होम क्वारनटीन में रहना जरूरी होगा.
वीकेंड कर्फ्यू में बिना वजय निकले घर से लोग
कोरोना स्क्रमण बढ़ने पर भी लोग नहीं मान रहे वीकेंड कर्फ्यू का आज दूसरा दिन
इसलिए पुलिस भी अब ज्यादा सख्ती दिखा रही है
शनिवार को पुलिस ने बेवजह घरों से निकलने वालों 2,250 लोगो के चलान काटे हैं.
247 लोगों को गिरफ्तार किया और 447 लोगो के खिलाफ कोरोना के
नियम तोड़ने के आरोप के एफआईआर दर्ज की है.
ये भी जरूर पढ़े
1.जान से मारने की मिली धमकी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़े !
2.जेठ से थे संबंध पति को मरवाकर बताया कोरोना से हुई है मौत जानिए !
3.जब प्रियंका चोपड़ा पर बनाया था कपड़े उतारने का दबाव!जाने ?