Kerala Lockdown Latest Update : क्यों लगा Lockdown ?

Kerala Lockdown Latest Update: केरल में Corona का कहर जारी है. इसे देखते हुए राज्य की पिनराई विजयन सरकार ने आज से सख्त Weekend Lockdown लगाया है.

केरल में Corona Virus की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है.

लगातार चौथे दिन यानी शुक्रवार (30 जुलाई)

को 20 हजार से ज्यादा Corona Virus से संक्रमण के नए

मामले दर्ज किए गए हैं.

इसे लेकर पूरे राज्य में सख्त Weekend Lockdown लगा दिया गया है.

सरकार ने लोगों को हिदायत देते हुए ये फैसला किया

कि आज यानी 31 जुलाई से प्रदेश में वीकएण्ड Lockdown लगाया है

जो सोमवार, 2 अगस्त की सुबह तक जारी रहेगा.

माना जा रहा है कि Weekend लॉकडाउन के

इस फैसले से राज्य में

Corona के संक्रमण की चेन टूटेगी.Also Read-कहाँ फ़ैल रहा है Corona Virus क्या दोबारा लगेगा Lockdown ?

एक दिन में कितने आये ने मामले ?

बता दें कि पिछले साल Corona की पहली लहर में Virus से

सबसे बेहतरीन तरीके से निपटने के लिए केरल का नाम

दुनियाभर में छा गया था. लेकिन वहीं, Corona की दूसरी लहर में

यह राज्य इस महामारी से निपटने के लिए जूझ रहा है.

इस वक्त राज्य में लगातार बढ़ रहे

Corona के मामले पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं.Also Read-Corona Vaccine के ये है Side Effect जानिए क्या है सच ?

Kerala Lockdown Latest Update : kyo lga Lockdown Harinderchouhanblogs.com

पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में 20,772 नए मामले सामने आए,

जिसके बाद राज्य में शुक्रवार रात तक कुल

संक्रमितों की संख्या 33,70,137 हो गई, तो वहीं, 116 लोगों की मौत हो गई

जिससे अबतक राज्य में Corona से जान

गंवाने वालों का कुल

आंकड़ा 16,701 पहुंच गया है.Also Read-Coronavirus का दूसरा रूप Delta Plus क्या है जानिए सच ?

केरला Weekend Lockdown नई Guidelines ?

गौरतलब है कि केरल में टीकाकरण अभियान मेंतेजी के बावजूद कोरोना

से पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.61 फीसदी हो गयी है.

Corona से बढ़ते खतरे को देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री

पिनराई विजयन ने राज्य में सख्त Weekend लॉकडाउन

लगाने का फैसला किया है. इसके तहत केरल में 31 जुलाई और एक अगस्त को

सख्त लॉकडाउन लगाया गया है,Also Read-Covid-19 :तीसरी लहर से लड़ने के लिए किस तरह है सरकार तैयार ?

Kerala Lockdown Latest Update : kyo lga Lockdown Harinderchouhanblogs.com

जिससे कोरोना संक्रमण की कड़ी टूटने की उम्मीद लगाई जा रही है.

इस दो दिन के सख्त लॉकडाउन के बावजूद रोजमर्रा

की चीजों के लिए पाबंदी नहीं लगाई गई है.

इस दौरान मेडिकल स्टोर, अस्पताल खुले रहेंगे.

वहीं, राशन, सब्जी, फल और दूध की दुकानों के

लिए समय निर्धारित किया गया है.

जरूर पढ़े :-

1. Radhika Madan ने क्यों ली थी Unwanted 72 गर्भनिरोधक गोली ?

2. Sherlyn Chopra ने बताया राज Raj Kundra ने घर पे किया ?

3. नहीं देखि होगी अश्लीलता भरी ये Telugu Movie देखिये Video ?

Share