आज भले ही देह-व्यापार को लेकर कानून हों लेकिन देश के कई हिस्सों में ये आज भी लाखों लड़कियों के साथ देह व्यापार होता है देश के ऐसे हिस्से जहाँ लड़की के जन्म लेते ही उनसे गलत काम करवाया जाता है
और वेश्या स्त्री बना दिया जाता है जानिए क्या है सच .
क्या आपको पता है वेश्यालय आए कहां से है ?
इस बारे में कई तरह के विचार हैं,
जिनमें से ज्यादातर लोगों का यही कहना है
कि पहले के समय में इन जगहों पर केवल नाच-गाना ही हुआ करता था।
जिसे कला की दृष्टि से देखा जाता था
पर समय बीता और कला की
जगह इस अभिशाप ने ली .Also Read-पति से क्यों दूर सोने लगती है महिलाएं कैसे बदलती है आदत ?
कहाँ होता है देह व्यापार ?
देश के कई हिस्सों में आज भी कई लड़कियां इस अभिशाप को भुगतने के लिए मजबूर हैं।
उन्हीं इलाकों में से एक है कोलकाता का सोनागाछी (Sonagachi)
सोनागाछी, मतलब सोने का पेड़ .
सोनागाछी स्लम भारत ही नहीं,
एशिया का सबसे बड़ा Red Light Area है.Also Read-Nargis Fakhri को किसने किया था बिस्तर पे सोने का Offer ?
यहां कई गैंग हैं जो इस देह-व्यापार के धंधे को संचालित करते हैं।
इस स्लम में 18 साल से कम उम्र की करीब 12 हजार लड़कियां अश्लील व्यापार में शामिल हैं।
फोटोग्राफर सौविद दत्ता हाल ही में यहां गए
और उन्होंने वहां की कुछ बेहद चुनिंदा दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया है।
इन तस्वीरों को उन्होंने श्रेणीबद्घ किया है
और The Price of a Child नाम दिया है .Also Read-Underworld Don इस Heroine के साथ बिस्तर पे सोना चाहता था ?
बन चुकी है यहाँ पर फिल्म ?
यूं तो वेश्यालयों और वेश्याओं पर कई तरह की फिल्में बन चुकी हैं
लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा
कि कोलकाता के इस Red Light Area . Also Read.Radhika Madan ने क्यों ली थी Unwanted 72 गर्भनिरोधक गोली ?
को विषय बनारक एक फिल्म भी बनी है।
Born Into Brothels नाम की
इस फिल्म को ऑस्कर
सम्मान भी मिल चुका है.Also Read-नहीं देखि होगी अश्लीलता भरी ये Telugu Movie देखिये Video ?
यहाँ का अल सुनकर आपका भी भर आएगा दिल ?
इसे बदनसीबी कहना गलत होगा, क्योंकि ये उससे कहीं आगे है .
जिस उम्र में हमारी मां हमें दुनिया की रीति-रिवाज, लाज-शरम सिखाती हैं
वहीं यहां कि बच्चियां खुद को बेचना सीखती हैं.
12 से 17 साल की उम्र में ये लड़कियां मर्दों के साथ सोना सीख जाती हैं .
उन्हें खुश करना सीख जाती हैं. Also Read-Sherlyn Chopra ने बताया राज Raj Kundra ने घर पे किया ?
जिसके बदले उन्हें दो डॉलर यानि 124 रुपए मिलते हैं।
इन रूपयों के बदले यहां की औरतें तश्तरी
का खाना बनकर मर्दों की टेबल पर बिछ जाती हैं .Also Read-Mirzapur 3: Isha Talwar का Hot Video Viral ?
बहार का व्यक्ति नहीं आ सकता यहाँ ?
इस स्लम में किसी बाहरी व्यक्ति का आना मना है .
यहां तक की पत्रकारों और फोटोग्राफरों को भी ये लोग भीतर नहीं आने देते .
दत्ता के अनुसार, ये सब गरीबी, भ्रष्टाचार और अनैतिकता का परिणाम है.
यहां की ज्यादातर बच्चियां स्कूल छोड़कर आई हैं
और अब देह बेचने का पाठ पढ़ रही हैं .
जरूर पढ़े :-
1. Mia Khlifa की अश्लील journey कैसे शुरू हुई ?
2. Sunny Leone के 6 Male Partner कर चुकी है अश्लील काम ?
3. शर्म की सारी हदें पार Rashami Desai ने भी किया Nude Seen ?