भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल हे जो लोग इस खेल को त्योहारों की तरह मानते ए हे इन्ही मेसे आईपीएल जो भारत में बड़े ही इंटरस्ट खेले और देखे जाते हे जो 31 मार्च 2023 यानि आज से शुरू हो रहा हे शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ओपनिंग मुकाबला पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा.
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को रोमांचक बनाने के लिए बीसीसीआई की ओर से नियमों में कुछ बदलाव किये गये हैं, तो चार वर्ष बाद ओपनिंग सेरेमनी की वापसी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन चार वर्ष बाद दर्शक बिना किसी प्रतिबंध के स्टेडियम में मैच का आनंद ले सकेंगे.
52 दिनों में 12 शहरों में 70 लीग मुकाबले
इस बार आईपीएल में 10 टीमों के बीच कुल 70 मुकाबले होंगे. हर एक टीम 14 मैच खेलेगी. सात अपने घर में, तो सात विपक्षी टीम के घर में. 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मुकाबले होंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में खेंलेगी. टीमों को दो-दो ग्रुप में बांट गया है और सभी टीमें एक-दूसरे से दो-दो बार नहीं भिड़ेंगी. अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ सभी टीम एक-एक मैच खेलेंगी. वहीं, दूसरे ग्रुप के खिलाफ उसके दो-दो मुकाबले होंगे. इस तरह हर टीम के 14-14 मैच पूरे हो जायेंगे.
शुक्रवार को होगी ओपनिंग सेरमनी
शुक्रवार को मैच से पहले शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा. इसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और सिंगर अरिजीत सिंह सहित कई बॉलीवुड स्टार परफॉर्म करेंगे. 2018 के बाद पहली बार आइपीएल में ओपनिंग सेरेमनी होगी.
1. प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगी टीमें
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत मैच शुरू होने के बाद 14वें ओवर से पहले टीमें प्लेइंग-11 में एक खिलाड़ी बदल सकेंगी.
2. टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का एलान
अभी तक कप्तानों को टॉस से पहले ही प्लेइंग इलेवन बताना होता था, लेकिन इस सीजन में टॉस के बाद घोषणा कर सकेंगे
3. वाइड और नो-बॉल के लिए डीआरएस
टीमें आइपीएल में अंपायर के वाइड या नो-बॉल के फैसले पर सहमत नहीं है, तो डीआरएस ले सकती है.
4. अनफेयर मूवमेंट पर डेड बॉल
फील्डर गेंद डाले जाने के दौरान अनफेयर मूवमेंट करता है गेंद डेड बॉल होगी. पेनाल्टी के रूप में 5 रन का दिये जायेंगे.
5. स्लोओवर रेट पर मैच में ही सजा
कटऑफ टाइम के बाद जितने भी ओवर डाले जायेंगे, उस दौरान बाउंड्री पर चार ही खिलाड़ी रहेंगे.
- IND vs AUS Video: मैदान में घुसा कुत्ता, जडेजा ने बंदर के अंदाज में की पकड़ने की कोशिश, बने मजेदार मीम
- Virat Kohli Dance: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान लुंगी डांस गाने पर नाचने लगे विराट, देखें वीडियो
- ICC Rankings: सिराज अब नंबर-1 वनडे गेंदबाज नहीं, इस खिलाड़ी ने छीना शीर्ष स्थान; शमी-राहुल और रोहित को फायदा
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा ओपनिंग मैच
ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की आइपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को खेला जायेगा. दोनों ही टीमें यह मुकाबला अपने नाम कर टूर्नामेंट का शानदार अंदाज में आगाज करना चाहेंगी. ऐसे में हार्दिक और धोनी की फौज के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
हालांकि आकड़ों पर नजर डालें, तो पिछले वर्ष आइपीएल में पदार्पण करनेवाली गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. 2022 में गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ दो मुकाबले खेले थे और दोनों जीते थे. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.