IPl 2021 : विराट कोहली के गुस्से पर इस गेंदबाज ने किया ?

मैच की समाप्ति के बाद स्टेडियम में बैठे सभी सभी दर्शको के दिलो की धड़कने तेज से समान्य हो गई तो सवाल आया ‘मैच की जित का हीरो कौन’? क्या आप जानते है अगर नहीं जानते तो जुड़े रहिये है इस पोस्ट से .

क्या हीरो ग्लेन मैक्सवेल हैं?

ipl 2021 : viraat kohalee ke gusse par is gendabaaj ne kiya kamalharinderchouhanblogs

क्या मैच के सबसे बड़े हीरो 59 रन के साथ मैच के टॉप स्कोरर रहे ग्लेन मैक्सवेल हैं ?

जिनका बल्ला न बोलता तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 149 रन तक पहुंचना मुश्किल था.

यह भी जरूर पढ़े:-

1. यमुनानगर में महिला के साथ गैंगरेप कर जान से मारने की दी

2. बॉलीवुड की वो हीरोइनें,जिन्होंने किसी और से रिलेशन के बाद तलाकशुदा व्यक्ति से की शादी

3. इन एक्टर्स ने खो दी थी कम उम्र में ही अपनी वर्जिनिटी !

आईपीएल-14 का चेन्नई में खेला गया छठा मुक़ाबला न सिर्फ़ रोमांचक था

बल्कि बहुत करीबी भी था. मैच में कई टर्निंग प्वाइंट थे और

रुख बदलने वाले ऐसे लम्हों में चमक बिखरने वाले खिलाड़ी भी एक से ज़्यादा थे.

क्या शाहबाज़ अहमद है हीरो ?

ipl 2021 : viraat kohalee ke gusse par is gendabaaj ne kiya kamalharinderchouhanblogs

एक ही ओवर में तीन विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज़ अहमद ?

सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ शाहबाज़ के तीन शिकार में से दो सेट बल्लेबाज़ थे

और अपने इस कामयाब ओवर में उन्होंने सिर्फ़ एक ही रन ख़र्च किया था.

कप्तान विराट कोहली ?

ipl 2021 : viraat kohalee ke gusse par is gendabaaj ne kiya kamalharinderchouhanblogs

कप्तान विराट कोहली. जिन्होंने हाथ से फिसलते जा रहे मैच के बाद

भी उम्मीद नहीं छोड़ी थी. बुधवार रात आख़िरी 24 गेंदों में

जब हैदराबाद को जीत के लिए 35 रन बनाने थे

तब उन्होंने शाहबाज़ को गेंद थमाई और इस दांव ने मैच का रुख पलट दिया.

कप्तान पर कुर्बान

मैच के बाद शाहबाज़ अहमद ने ‘भरोसा दिखाने’ के लिए कप्तान को शुक्रिया कहा.

ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ़ैन्स

के भी कप्तान कोहली को क्रेडिट देने की होड़ दिखी.

ख़ुद कप्तान कोहली ने भी कहा कि उन्होंने जीत की आस कभी छोड़ी नहीं थी.

मैच के बाद विराट कोहली बोले, “मुझे पक्का यकीन था

कि हम जीत सकते हैं. अगर हमें 149 रन बनाने में जूझना

पड़ा तो ये विरोधियों के लिए भी मुश्किल होगा.”

लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के ठीक बाद अपने

ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से जो तस्वीर ट्वीट की,

उसके बीचों बीच में शाहबाज़ दिख रहे थे.

कोहली का ‘गुस्सा’

ipl 2021 : viraat kohalee ke gusse par is gendabaaj ne kiya kamalharinderchouhanblogs

निराशा और गुस्सा बैंगलोर की पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली का भी दिखा.

ओपनिंग करने आए विराट कोहली बुधवार को संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.

वो ज़्यादा जोखिम लेने से बच रहे थे. दो विकेट सस्ते में गिरने के बाद

विराट ने मैक्सवेल के साथ 44 रन की साझेदारी की.

लेकिन जब वो पूरी तरह सेट दिख रहे थे तभी

जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए.

यह भीं पढ़े –

1.  बिपाशा बसु ने 20 साल तक 3 पुरुषों से किया था रोमांस जाने

2. इस एक्ट्रेस को रोल के बदले दिया साथ सोने का ऑफर
Share