IPL 2021: Matcho को लेकर क्यों बढ़ा Suspense ?

दिल्ली में होने वाले (Indian Premier leeg) के मैचों को लेकर किस का बात बढ़ रहा है Playro के लिए Suspense . भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)  किस बात की हो रही है परेशानी।

नमस्कार दोस्तों मै हरिंदर सिंह चौहान आपके लिए लेकर आया हूँ

IPL इंडियन प्रीमियर लीग से जुडी ख़ास खबर।

दिल्ली में खेले जा रहे IPL मैचों को लेकर की बात का बढ़ रहा है

प्लेयरों के लिए सस्पेंस जानिये पूरी खबर .

यह भी पढ़े :-

1.प्लेयर : के बोल्ड होते ही रिकी पोंटिंग ने दिया ऐसा रिएक्शन

 

2.  IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार चौथी हार।

 

3. केएल राहुल 1 रन से तोड़ देते कोहली का रिकॉर्ड !

 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी

के Covid-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड

(BCCI) दिल्ली में होने वाले अगले कुछ IPL (इंडियन प्रीमियर लीग)

मैचों को लेकर गंभीर की स्थिति में है.

दो खिलाड़ियों इस से पहले पाए गये थे कोरोना पॉजिटिव ?

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो खिलाड़ियों

का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

के खिलाफ सोमवार की शाम को होने वाला उसका मैच  रद्द  कर दिया गया था.

वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजिटिव पाये जाने

के बाद जहां केकेआर की पूरी टीम पृथकवास पर चली गई है,

वहीं नियमित तौर

पर सीएसके टीम के साथ रहने वाले बालाजी भी सोमवार को

RT  PCR परीक्षण में पॉजिटिव आने के बाद अलग-थलग हो गए हैं.

एक अधिकारी ने कहा, ‘बालाजी मैच से पहले और बाद में डगआउट में

थे और वह मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से भी मिले थे जो कि स्वाभाविक है.

अब आप हर दिन परीक्षण कर सकते हैं,

लेकिन जिस तरह से KKR का मैच रद्द  कर दिया गया

उसी तरह यदि मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार तथा

CSK VS RR राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाले मैच

के कार्यक्रम में बदलाव करना विवेकपूर्ण होगा.’

केकेआर की टीम का छह दिन के कड़े  Isolation के दौरान हर दिन परीक्षण होगा

और अधिकतर का मानना है कि यही नियम CSK पर भी लागू होना चाहिए.

लेकिन कार्यक्रम में बदलाव करना आसान नहीं होगा,

क्योंकि दिल्ली चरण 8 मई को समाप्त होना है,

जिसके बाद कोलकाता और बेंगलुरू में मैचों का आयोजन किया जाना है.

 

 

खबरे और भी है :-

 

1.  भारत की सबसे पहली फिल्म जिसने की थी फिल्म इंडस्ट्रीज की शुरुआत जानिए !

2. जब प्रियंका चोपड़ा पर बनाया था कपड़े उतारने का दबाव!जाने ?

3. अपने से छोटी Actor के साथ कर चुकें है Bold Seen Sunny Deol ?

 

Share