Gameing Smartphone Poco F3 GT क्यों हो रही है Heating ?

Poco F3 GT Smartphone में कुछ Users को Heating की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत Users ने Social Media Plateform पर Share की है. जानिए क्या है इसकी वजह .

Xiaomi के Sub-Brand Poco ने पिछले महीने भारतीय बाजार

में अपना Powerfool Gameing Smartphone Poco F3 GT Lounch किया था.

जो कि MediaTek Dimensity 1200 Processors और 5G Connectivity से लैस है.

इस Smartphone में दिए गए Featurs Users को शानदार

Gameing और Performance का Experience प्रदान करते हैं.

लेकिन lounch के कुछ दिन बाद ही

यह Smartphone सवालों के घेरे में आ गया है.Also Read-Amazon दे रहा है घर बैठे 20,000 जितने का मौका जानिए कैसे ?

Gameing Smartphone Poco F3 GT kyo ho rhi hai Heating Harinderchouhanblogs.com

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Poco F3 GT Smartphone में

Users को ​Heating समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

जिसकी वजह से Smartphone के

उपयोग में परेशानी हो रही है.Also Read-Netflix और Amazon Prime का Free Subscription यहाँ से ले ?

क्यों हो रही है Heating ?

Poco F3 GT को लेकर सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है

कि इस Smartphone में Heating समस्या हो रही है.

कुछ Users ने शिकायत की है

Smartphone साधारण इस्तेमाल के दौरान ही बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है

और Gameing के दौरान यह Heating Problem और ज्यादा बढ़ रही है.

इसके बाद कंपनी ने यूजर्स की तरफ से मिल रही

शिकायतों के बाद Latest MIUI बग रिपोर्ट में Heating Problem को स्वीकार किया है.

बता दें कि कंपनी ने Poco F3 GT के लिए.Also Read-LIC Policy : में Investment करना सही है या गलत जानिए ?

Gameing Smartphone Poco F3 GT kyo ho rhi hai Heating Harinderchouhanblogs.com

 

कुछ समय पहले ही MIUI 12.5.4.0.RKJINXM Update जारी किया था

और इसके बाद से ही Smartphone में Heating समस्या हो रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस गलती का स्वीकार कर लिया है

और जल्द ही Temprature कंट्रोल Strategy

अपडेट के साथ इसे फिक्स करने को भी कहा है.Also Read-क्या होंगे नए बदलाव Facebook और Twitter में जानिए ?

क्या है Featurs और Price Gameing Smartphone Poco F3 GT की ?

Poco F3 GT Smartphone को भारत में 26,999 रुपये की कीमत के साथ Lounch किया गया है.

यह Smartphone MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर पर काम करता है

और इसमें 120Hz Refersh रेट के साथ 6.7 इंच की Display दी गई है.

Smartphone में Tripple Riare Camera सेटअप दिया गया है.

फोन का मेन सेंसर 64MP का है,

जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है.

जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है.

वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,065mAh बैटरी दी है

जो 67W के फास्ट चार्जिंग

और Quick Charge 3.0 सपोर्ट के साथ आती है.

जरूर पढ़े :-

1. Tv Actor Nia Sharma का Braaless Photo लीक ?

2. Underworld Don इस Heroine के साथ बिस्तर पे सोना चाहता था ?

3. Nargis Fakhri को किसने किया था बिस्तर पे सोने का Offer ?

 

Share