IPL के दौरान दे बैठे थे अपना दिल MS Dhoni हो सकती थी इस एक्ट्रेस के साथ शादी। आखिर कौन है ये एक्ट्रेस जिसने लूट लिया था Dhoni के दिल को ?
टीम इंडिया को आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट में ट्रॉफी दिलाने वाले एक
मात्र कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के निजी जिंदगी के बारे में फैंस अधिक-से-अधिक जानना चाहते हैं.
धौनी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं
वे अभी केवल आईपीएल में ही खेल रहे हैं.
धौनी ने क्रिकेट के मैदान पर अपने खेल और कप्तानी से जितनी सुर्खियां बटोरी हैं उतनी ही मैदान के बाहर भी.
माही के खेल के अलावा उनके इश्क के चर्चे भी खूब उड़े. Also Read-पत्नी की Blur हुई फोटो पे क्या बोले Irfan Pathan ?
कौन है ये एक्ट्रेस जिको दिल दे बैठे थे MS DHONI ?
कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के निजी जिंदगी के बारे में फैंस अधिक-से-अधिक जानना चाहते हैं.
धौनी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
वे अभी केवल आईपीएल में ही खेल रहे हैं. माही के खेल के अलावा उनके इश्क के चर्चे भी खूब उड़े.
साउथ की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) से भी उनका नाम एक बार जुड़ चुका है.
राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है.
इस फोटो को उनके चाहने वाले काफी पसंद और शेयर कर रहे हैं.
फैंस उनके इस लुक की तारीफें करते थक नहीं रहे हैं.
बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की शादी से पहले साउथ
इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) से उनके अफेयर की चर्चा थी.
इस बारे में हर बार की तरह धोनी ने तो कुछ
नहीं कहा था लेकिन उस एक्ट्रेस ने खुद ही बताया था.Also Read-IPL 2021: मैचों को लेकर क्यों बढ़ा सस्पेंस ?
View this post on Instagram
Raai Laxmi और MS धोनी का कब था रिलेशन ?
राय लक्ष्मी फिल्मों में बिंदास और ग्लैमरस रोल्स के लिए जानी जाती हैं.
धोनी के साथ उनके रिलेशन 2008 के पास रहने की खबरें रही हैं.
वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ब्रैंड एम्बेसेडर थीं. इसी दौरान धोनी से मिली थी.
उस दौरान एक इंटरव्यू में लक्ष्मी ने यहां तक कह दिया था कि वह धोनी से शादी कर लेगी अगर वह उसे प्रपोज करेगा.
पर यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया. Also Read- प्लेयर : के बोल्ड होते ही रिकी पोंटिंग ने दिया ऐसा रिएक्शन
View this post on Instagram
ब्रेकअप के बाद लक्ष्मी ने बयान दिया था कि मैं ऐसा मानने लगीं हूं कि धोनी के
साथ मेरा रिश्ता एक ऐसा दाग या निशान है जो लंबे समय तक नहीं हटेगा.
मैं उसे (धोनी) को अच्छे से जानती हूं लेकिन पता नहीं मैं इसे रिलेशनशिप कहूं या नहीं क्योंकि बात बनी ही नहीं.
हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.
जरूर पढ़े-
1.कोनसी है ये मूवी ? जो तोड़ने वाली है सब रिकॉर्ड ? अल्लू अर्जुन की नई मूवी
2. रिकॉर्ड में दिखाई दो की मौत हुआ था पांच का संस्कार !
3. यमुनानगर। एक महिला के साथ 3 युवकों ने किया ये काम ?