बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी आंखों वाली खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण. ‘गोलियों की रासलीला-सामलीला’, ‘पद्मावत’ और ‘बाजीराव मस्तानी’
जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस ने
अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं और ऊंचाईयों को छूआ है,
लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दीपिका अपने जीवन के बुरे दौर से गुजर रही थीं.
दरअसल, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक
दूसरे को डेट कर रहे थे. दीपिका इस रिश्ते को लेकर
काफी सीरियस थीं.Also Read-Radhika Apte के साथ Adil Hussain के Nude सीन का सच ?
दीपिका क्यों देना चाहती है Condom का पैकेट गिफ्ट में रणबीर को ?
रणबीर कपूर के प्यार में दीपिका ने उनके नाम का टैटू भी बनवाया था.
दोनों ही अपने प्यार का खुलकर इजहार करते हुए नजर आते थे.
लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सका. Also Read-Bollywood : बीमारी में भी करता था पति गन्दा काम जानिए सच ?
एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि मेरे लिए शारीरिक संबंध बनाना सिर्फ शरीर से संबंधित नहीं था.
वो मन से भी जुड़ा हुआ था.
जब तक मैं रिलेशशिप में थी मैंने चीट नहीं किया.
लेकिन मुझे बेवकूफ बनाया गया.Also Read-Pooja Bedi का अश्लील Seen जो हो गया था बैन जरूर देखे ?
मैं उसपर शक नहीं करती थी. मैंने उसे रंगे हाथ पकड़ा था.
इसके बाद कोई ऐसी चीज नहीं थी जिसे पीछे मुड़कर मैं देखूं.
इस ब्रेकअप के बाद दीपिका बहुत बुरी तरह टूट गई थीं. Also Read- दोस्तों के साथ अश्लीला करवाना चाहता था पति जानिए सच ?
इसके बाद एक बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में दीपिका ने कहा था कि
“वह रणबीर कपूर को कॉन्डम का पैकेट गिफ्ट करेंगी क्योंकि वह इसका बहुत इस्तेमाल करते हैं”
उनके इस बयान की हर तरफ चर्चा हुई थी.
जरूर पढ़े :-
1. अश्लील फिल्मों में होती है बुरी हालत महिला ने दिया जवाब ?
2. इन हीरोइनों ने बाप-बेटे दोनों के साथ ये किया काम ?
3. Kareena Kapoor ये काम किये बिना नहीं आती नींद ?