फैक्टरी में दिनदहाड़े डकैती, दो लाख की नकदी, प्लाईवुड लूटा

यमुनानगर। जठलाना थाना क्षेत्र के गांव खजूरी स्थित संतोष प्लाईवुड फैक्टरी में 15-20 लोगों ने दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम

दिया।

आरोप जठलाना के बृजेश राणा, हरदीप सिंह व नितिन गुप्ता व उनके साथियों पर लगा है।

आरोपी गार्ड व अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर फैक्टरी से दो ट्रॉली प्लाईवुड के दरवाजे, कच्चा सामान और

दो लाख रुपये लूट ले गए। इ

सकी शिकायत फैक्टरी मालिक कपिल ने पुलिस को दी।

जठलाना थाना पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद तीनों आरोपियों को नामजद करते हुए अन्य पर डकैती के आरोप में केस दर्ज कर

जांच शुरू कर दी है।

गाजियाबाद के गुलमोहर निवासी कपिल ने जठलाना पुलिस को बताया

कि उसकी खजूरी के पास संतोष प्लाईवुड इंडस्ट्री के नाम से फैक्टरी है। कपिल का आरोप है

कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे बृजेश राणा व नितिन गुप्ता 15-20 लोगों के साथ लूटने के उद्देश्य से फैक्टरी के अंदर घुसे।

उन्होंने फैक्टरी में तैनात गार्ड विनोद के साथ मारपीट की और दूसरे सुबोध, हिमांशु, चंदन व शिवचरण के मोबाइल फोन छीनकर बंधक बना

लिया। आरोप है

कि इस दौरान उन्होंने दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में प्लाईवुड के दरवाजे और कच्चा सामान भर लिया।

टेबल के दराज में रखी करीब दो लाख रुपये भी लूट लिए।

करीब 10 बजे नागल निवासी हरदीप सिंह फैक्टरी के अंदर आया और उसने रसोईये चंदन को धमकाया।

फैक्टरी के सीसीटीवी कैमरे बंद होने और कर्मचारियों के मोबाइल फोन न मिल पाने के कारण उसने फैक्टरी के बाहर पड़ोस की दुकान

बरखाराम को फोन किया।

उसने उसे बताया कि उसकी फैक्टरी में कुछ लोग घुसे हुए है।

तभी मौके पर खजूरी निवासी पृथ्वी राणा आ गया। इसके अलावा कुछ और लोग एकत्र हो गए।

उन्हें देखकर आरोपी लूटा हुआ सामान व नकदी लेकरफरार हो गए।

जाते समय वह फैक्टरी में लगी डीवीआर व वाईफाई डिवाइस भी अपने साथ ले गए।

उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर जठलाना प्रभारी धर्मपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की।

पुलिस ने कपिल की शिकायत पर आरोपी बृजेश राणा, नितिन गुप्ता व हरदीप सिंह को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ डकैती के आरोप

में केस दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी धर्मपाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Share