दुनिया भर में कोरोना ने हाहाकार मचाई हुई है पर अब कोरोना से मरे मरीजों को मरने के बाद बी न्याय नहीं मिल रहा कोरोना इस कदर अपना खौंफ फैला दिया है
नमस्कार दोस्तों मै हरिंदर सिंह चौहान आपके लिए लेकर आया हूँ
आप सभी के लिए दुनिया भर में चल रहे कोरोना से जुडी
अपडेट क्या आप जानते है की कोरोना से मरे व्यक्तियो
को मरने के बाद भी न्याय मिल रहा है मृतकों के शवों
को कचरा गाड़ी में लेजाया जा रहा है
शमश्यान घाट जानने के लिए जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट से.
ऑक्सीजन की कमी से से हुई मौत :-
राजनांदगांवःऑक्सीजन की कमी के चलते राजनांदगांव के
डोंगरगांव में 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई 3 मरीजों ने कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ा,
वहीं चौथे मरीज की मौत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में हुई.
यह भी जरूर पढ़े-
1. बॉलीवुड की वो हीरोइनें,जिन्होंने किसी और से रिलेशन के बाद तलाकशुदा व्यक्ति से की शादी
3. जब प्रियंका चोपड़ा पर बनाया था कपड़े उतारने का दबाव!जाने ?
हैरत की बात तो ये कि मरीजों के शवों के साथ मरने के बाद भी न्याय नहीं किया गया.
चारों मृतकों को एम्बुलेंस की जगह कचरा गाड़ी में श्मशान घाट तक ले जाया गया.
नगर निगम की कचरा गाड़ी मरे गए मृतकों के शव ?
मामला है छतीसगड का यहाँ डोंगरगांव स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार
को कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की कमी के चलते दो सगी बहनों की मौत हो गई.
उनके साथ ही दो अन्य मरीजों ने भी कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया.
अस्पताल में शव वाहन मौजूद नहीं होने के चलते चारों के
शवों को नगर पंचायत के कर्मचारी कचरा गाड़ी में ही श्मशान तक ले गए.
डॉक्टर बचते दिखे जिम्मेवारी से ?
कचरा गाड़ी में मरीजों के शव ले जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि ये
व्यवस्था स्थानीय नगर पंचायत की है.
उन्हीं पर कोविड से मृत मरीजों को मुक्तिधाम ले जाने की जिम्मेदारी है.
अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से साफ तौर पल्ला झाड़ते नजर आए.
मृतकों के लिए शव वाहन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हॉस्पिटल प्रशासन की थी.
एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने के चलते ही नगर पालिका के कर्मचारी
मजबूरी में शवों को कचरा गाड़ी से श्मशान तक ले गए.
यह भीं पढ़े –
1. बिपाशा बसु ने 20 साल तक 3 पुरुषों से किया था रोमांस जाने
2.इस एक्ट्रेस को रोल के बदले दिया साथ सोने का ऑफर