corona sankraman km hone par bhi 31 may tak kyon badha lockdown?HARINDERCHOUHANBLOGS.COM

कोरोना संक्रमण कम होने पर भी 31 मई तक क्यों बढ़ा Lockdown ?

हरियाणा में कोरोना संक्रमण कम होने पर भी आखिर क्यों बढ़ाया गया lockdown असली वजा जानिए । क्या होंगी नई Guidelines ?

हरियाणा में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगो में अब राहत है । बिते सप्ताह में यानि 17 मई से 24 मई तक हुए लॉकडाउन में बताया गया था की हरियाणा में आ रहे सक्रमित केसों में अब पहले से ज्यादा राहत है पर क्या आप जानते है की सरकार ने 24 से 31 मई तक आखिर क्यों बढ़ा दिया लॉक डाउन जानिए क्या है वजा। Also Read –Haryana lockdown बढ़ा 31 मई तक ! गाइडलाइन्स में मिली छूट

इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से श्री मनोहर लाल खटटर ने बताया की lockdown को बढ़ाया जयेगा

आखिर क्यों बढ़ाया गया LOCKDOWN क्या है वजा ?

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है।

पर कोरोना के साथ-साथ अब हरियाणा व् देश के अन्य राज्यों में भी एक नई बीमारी देखने को मिली जो की कोरोना वायरस जैसी ही खतरनाक साबित हो रही है।

जिसको देश के मशहूर डॉक्टरों ने जिसको देश के मशहूर डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस (Black fungus) यानि म्यूकरमाइकोसिस (mucormycosis ) नाम दिया है

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria)और मशहूर  अस्पताल मेदांता (Medanta)

के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन (Dr Naresh Trehan) ने

corona sankraman km hone par bhi 31 may tak kyon badha lockdown?HARINDERCHOUHANBLOGS.COM

ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस के बारे में अहम जानकारी दी है.

Black Fungus हमारे वातावरण में मौजूद एक खरनाक वायरस है। ज्यादातर मिट्टी में इसकी मौजूदगी पाई गई है . ब्लैक फंगस के बारे में विस्तार से बताया है.

डॉक्टरों के मुताबिक बताया जा रहा है की ये बीमारी डॉक्टरों के मुताबिक ब्लैक फंगस कोरोना वायरस जितना ही खतरनाक है उन्होंने बताया है की ब्लैक फंगस Also Read – Black Fungus क्या है ? क्यों है ये खतरनाक ?

स्वस्थ और मजबूत इम्यूनिटी(Immunity) वाले लोगों पर यह अटैक नहीं कर पाता है

जिनकी इम्युनिटी (Immunity) कमजोर होती है

उन्हें यह अपना शिकार बनाता है जिन मरीजों को मधुमेह (Diabetes) जैसी बीमारी है

या जिनका शुगर शुगर बढ़ता है उनको यह सबसे पहले शिकार बनता है

corona sankraman km hone par bhi 31 may tak kyon badha lockdown?HARINDERCHOUHANBLOGS.COM

बढ़ती कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस की चपेट पे काबू पाने के लिए

ग्रह मंत्री अनिल विज (Anil vij ) व् मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar)

सरकार लॉकडाउन में ढील देने का रिस्क नहीं ले सकती .

इसलिए लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है ? Also Read – Haryana Lockdown New Update : ग्रह मंत्री का क्या है ऐलान

क्या होंगी नई Guidelines ?

आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों के अंदर रहना होगा।

लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर छोड़ने या पैदल चलने, वाहन से आवाजाही करने या सार्वजनिक स्थानों पर घूमने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को पाबंदियों से छूट दी गई है।

जरूर पढ़े-

 

 

Share