black-fungus-kya-hai-kyon-hai-ye-khataranaak HARINDERCHOUHANBLOGS.COM

Black Fungus क्या है ? क्यों है ये खतरनाक ?

देश से एक महामारी टली नहीं की Black Fungus नाम की बीमारी देश के बोहत से राज्यों के लिए महामारी बन गई है आखिर क्या है Black Fungus ?

Covid -19 यानि कोरोना वायरस (coronavirus ) नामक खतरनाक महामारी के खिलाफ पूरा भारत देश जंग लड़ रहा है। इस महामारी ने भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व को हिला दिया है। अब तक करोड़ो की गिनती में लोगो अपनों से अलविदा बोल चुके है ।

जरूर पढ़े-

1. कोरोना वैक्सीन लेने के बाद यौन संबंध बनाने से पहले जान ले ?

2. लड़कियों के इन अंगो से खुल सकता लड़कियों का सारा राज ?

क्या है Black फ़ंगस ?

Black Fungus हमारे वातावरण में मौजूद एक खरनाक वायरस है। ज्यादातर मिट्टी में इसकी मौजूदगी पाई गई है . ब्लैक फंगस के बारे में विस्तार से बताया है.

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria)

black-fungus-kya-hai-kyon-hai-ye-khataranaak HARINDERCHOUHANBLOGS.COM

और मशहूर अस्पताल मेदांता (Medanta)के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन (Dr Naresh Trehan) ने

ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस के बारे में अहम जानकारी दी है.

स्वस्थ और मजबूत इम्यूनिटी(Immunity) वाले लोगों पर यह अटैक नहीं कर पाता है

और जिनकी इम्युनिटी (Immunity) कमजोर होती है उन्हें यह अपना शिकार बनाता है

जिन मरीजों को शुरुआत में ही स्टेरॉइड्स (Steroids) दिए गए है

black-fungus-kya-hai-kyon-hai-ye-khataranaak HARINDERCHOUHANBLOGS.COM

स्टेरॉइड्स (Steroids) की बहुत ज्यादा डोज दिए जाने पर भी मरीज को Black Fungus का खतरा बढ़ जाता है.

ऐसे लोगों के खून में मिठास की मात्रा बढ़ जाती है जो हाई ब्लड शुगर के रूप में सामने आता है.

अगर लंबे वक्त तक स्टेरॉइड्स दिए जाएं तो भी लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ सकते हैं.

कुछ दवाइयां भी बहुत सावधानी से देनी चाहिए, वो भी फंगल इन्फेक्शन का कारण बन सकती हैं

बिना डॉक्टरी सलाह के स्टेरॉइड लेना खतरनाक हो सकता है.

black-fungus-kya-hai-kyon-hai-ye-khataranaak HARINDERCHOUHANBLOGS.COM

स्टेरॉइड बिल्कुल उचित मात्रा में लें और कम-से-कम समय तक लें.

ब्लड शुगर कंट्रोल में नहीं हो तो डॉक्टर से बिना पूछे स्टेरॉइड लेना नहीं छोड़ें.

तीन चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैं- पहला शुगर कंट्रोल बहुत अच्छा होना चाहिए, दूसरा हमें स्टेरॉयड कब देने हैं, ये सावधानी, तीसरी स्टेरॉयड की कितनी डोज देनी है

जिन मरीजों को मधुमेह (Diabetes) जैसी बीमारी है या जिनका शुगर शुगर बढ़ता है उनको यह सबसे पहले शिकार बनता है

Black Fungus किस तरह करता है अटक क्या है लक्षण ?

Black Fungus के लक्षण :-

  • नाक में दिक्कत महसूस होना
  • सिरदर्द होना
  • चेहरे के एक हिस्से में दर्द महसूस होन या वो सूज जाना
  • चेहरा सुन्न पड़ना
  • चेहरे का रंग बदलना
  • पलकें सूजने लगी हों
  • दांत हिलने लगे हो

अदि ये सभी लक्षण अगर होते दिख रहे हो तो ब्लैक फंगस ने फेफड़े पर आक्रमण कर दिया है। और उसके बाद

  •  बुखार
  • सांस लेने में दिक्कत
  • कफ
  • खंखार में खून आना
  • सीने में दर्द
  • धुंधला दिखाई पड़े

ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Black Fungus किन राज्यों के लिए बन चूका है महामारी ?

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हिंदुस्तान में अब ब्लैक फंगस भी आ चुका है. राज्यों में ब्लैक फंगस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ये बीमारी धीरे धीरे महामारी का रूप ले रही है.

दस राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया जा चुका है तो सरकारें भी ब्लैक फंगस को लेकर परेशान है.

राजस्थान से लेकर दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र तक ब्लैक फंगस का कहर ढा रहा है. सवाल ये है कि इलाज का इंजेक्शन नहीं मिल रहा तो ऐसे में ये कहर कैसे रुकेगा.

जरूर पढ़े-

1.  कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए क्यों बढ़ा खतरा ?

 

Share