भूमि ने इंस्टा स्टोरी पर ट्रेडिशनल आउटफिट में अपनी और समीक्षा की तस्वीर साझा की है.
इस फोटो में भूमि सी ग्रीन कलर का प्रिंटेड शरारा पहनी नजर आ रही हैं.
भूमि ने अपने लुक को लॉन्ग ईयरिंग्स और बंधे हुए बाल के साथ कंप्लीट किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ अक्सर मस्ती भरे पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
दोनों एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड भी हैं और ट्रैवल पार्टनर्स भी. दोनों एक दूसरे की क्रिटिक भी हैं Also Read-पत्नी के साथ बिस्तर पर ज्यादा Time तक कैसे करे जानिए ?
और पार्टनर इन क्राइम भी. अब हाल ही में भूमि ने इंस्टा स्टोरी पर ट्रेडिशनल आउटफिट में अपनी और समीक्षा की तस्वीर साझा की है.
इस फोटो में भूमि सी ग्रीन कलर का प्रिंटेड शरारा पहनी नजर आ रही हैं.
भूमि ने अपने लुक को लॉन्ग ईयरिंग्स और बंधे हुए बाल के साथ कंप्लीट किया है.
वहीं समीक्षा लैवेंडर कलर के लहंगे में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. मिरर वर्क वाले इस लहंगे के साथ उन्होंने पर्ल चोकर नेकपीस और मैचिंग एंब्रॉयडरी पोटली बैग लिया है.
दोनों बहने इस ट्रेडिशनल गेटअप में स्टनिंग लग रही हैं. Also Read-अश्लील फिल्मों में होती है बुरी हालत महिला ने दिया जवाब ?
पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं दोनों बहनें!
भूमि ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और फोटो शेयर की है जिसमें मार्बल की इमारत देखी जा सकती है.
उन्होंने अपना लोकेशन नहीं बताया है
पर इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे राजस्थान में हैं.
वैसे बता दें दोनों बहने अपने करीबी के वेडिंग फंक्शन में शामिल होने गई थीं. Also Read-लड़कियों के इन अंगो से खुल सकता लड़कियों का सारा राज ?
समीक्षा ने लेट नाइट पार्टी से वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं.
वेस्टर्न आउटफिट में जमाया रंग
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले भूमि ने समीक्षा के साथ वेस्टर्न आउटफिट में फोटो शेयर की थी.
फोटो में दोनों बहनें ब्लैक ड्रेस में बोल्ड लुक में नजर आईं. .Also Read- शादी की पहली रात में क्या सोचती है लकड़ियाँ ?
भूमि ने इस फोटो को शेयर कर लिखा था- ‘House of Pednekar’.
सिबलिंग गोल्स देती इस तस्वीर पर फैंस का भी पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिला था.
सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे.
जरूर पढ़ें :-
1. इस Actor की Wife ने किया है गंदी फिल्मों में काम देखें ?
2. Aashram Series : की Babita ने बिना पैंटी पहने ही करवाया ?
3. Bollywood Actor : कजिन के साथ देख रहा था अश्लील Video ?