बंगाल में फिर से सत्ता हासिल करने में कामयाब रही TMC ?

PM मोदी ने कैसा समर्थन करने का किया दवा । बंगाल में हुई TMC की भरी मतों से जीत एक बार फिर से होगा सीएम ममता बनर्जी का राज .

ममता बनर्जी की जीत पर बीजेपी सरकार के अध्यक्षकर्ताओ ने दी बधाई ।

जरूर पढ़े:-

1. क्या हैं Guidelines ? हरियाणा में हो चूका है 7 दिन का Lockdown

2. यमुनानगर। एक महिला के साथ 3 युवकों ने किया ये काम ?

3. अंबाला : कोरोना ने ली एक ही परिवार के 3 सदस्यो की जान !

नमस्कार दोस्तों मै हरिंदर सिंह चौहान आपके लिए लेकर आया हूँ

बंगाल में हुए इलेक्शन से जुडी सनसनी भरी

खबर तो आइये जानते पूरी खबर !

कुछ दिन पहले मीडिआ के सामने एक व्यक्ति ने हस्ते हुए बोला

था की अब साडी नहीं दाड़ी का होगा राज दोस्तों इतना तो आप समज ही गए

होंगे की दाड़ी और साडी के इन शब्दों का क्या मतलब है

अगर नहीं जानते तो चलिए हम बता देते है

साडी मतलब ममता बनर्जी पार्टी जो की पिछले इलेक्शन में बंगाल में

हुई जित से सत्ता में आई थी। और दाड़ी की अगर बात करे तो

PM मोदी जी बंगाल में बोहत भारी मतों से हारे है

तो इस बार बी होगा साडी का राज ।

क्या TMC का मतलब ? PM मोदी ने क्या कहा TMC की जित पर :-

TMC का पूरा नाम (All India Trinamool Congress) है

जो की भारत के प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक है,

लगभग दो दशक से अधिक समय तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ

काम करने के बाद ममता बनर्जी नें 1 जनवरी 1998 को

अपनी पार्टी सर्व भारतीय तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की |

ममता बनर्जी की जित पर बीजेपी के अध्य्क्षकर्ताओ ने दी ममता जी

बधाई साथ ही पं मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल

में जीत के लिए ममता दीदी को बधाई ।

मोदी ने बनर्जी से किस बात का किया दवा :-

पीएम मोदी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल की अपनी बहनों और भाइयों को धन्यवाद देना चाहता हूं,

जिन्होंने हमारी पार्टी को आशीर्वाद दिया.

बंगाल में पहले की तुलना में बीजेपी की मौजूदगी में काफी इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता की सेवा करती रहेगी.

मैं चुनावों में पार्टी वर्कर्स के अथक प्रयास के लिए के

अथक प्रयास के लिए सभी की सराहना करता हूं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मैं ममता जी और पश्चिम बंगाल

के लोगों को बीजेपी को हराने के लिए बधाई देता हूं.

200 से अधिक सीटों पर की जीत हासिल :-

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ TMC फिर से सत्ता हासिल करने में कामयाब रही है.

वह अभी 200 से अधिक सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी ने 75 के करीब सीटों पर आगे है.

इसके बाद सीएम ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बताया

कि उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना से निपटना है.

उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों को फ्री वैक्सीन मिलेगी.

फ्री वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देंगी.

खबरें और भी है :-

1. जान से मारने की मिली धमकी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़े !

2. जेठ से थे संबंध पति को मरवाकर बताया कोरोना से हुई है मौत जानिए !

3. जब प्रियंका चोपड़ा पर बनाया था कपड़े उतारने का दबाव!जाने ?

Share