हम सब जब भी होली का नाम सुनते ही चेहरे पर ख़ुशी के रंग छा जाते हैं . होली का यह त्यौहार सबसे मस्ती भरा होता हैं होली का रंग क्या बच्चे क्या जवान और क्या बूढ़े सब पर इसकी रंगीनी नज़र आती हैं
कहते हैं होली के इस त्यौहार में बुढ़ें भी जवान हो जाते हैं और सभी रंगों में रंगने को तैयार रहते हैं.
होली मस्ती हुल्लड़ और हर ख़ुशी से भरा रंगों का त्यौहार हैं.
और इस 2021 होली के त्यौहार की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं
आप सभी का यह रंगों से भरा त्यौहार खुशियों से भरा हों. Also Read- World Ocean Day 2021 क्यों मनाया जाता है क्या है सच ?
रंगो में रंगी लड़की क्या लाल गुलाबी है
जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है. Also Read-अपने भाई को इस तरह करे Brother’s Day विश ?
सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है
बस इसीलिए ख़ास है होली Also Read-International Tea Day 2021:क्यों मना रह है लोग ?
नाईट शूट तू पहन के आजा
घर वालों को बोल के आजा
इस होली पे करले मस्ती
होली खेल रही है बस्ती
ख़बरें और भी है :-