जल्द होगी अलुअर्जुन की puspa2 न्यू अपकमिंग फिल्म रिलीज़

जल्द दिखने को मिलने वाली हे अलुअर्जुन की पुस्पा २ सिनेमा घरो में मचाये गए तहलका ८ अप्रैल को होगी रिलीज़

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Pushpa 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं,

अभी तक, फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक  हालांकि, एक लेटेस्ट रिपोर्ट को सच मानें, तो Pushpa 2 का फर्स्ट लुक अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज हो सकता है। फिल्म को सुकुमार के निर्देशन में बनाए जाने की खबर है। माना जा रहा है कि दूसरे भाग को पहले भाग से भी बड़े स्केल पर बनाया जाएगा।

 

Pushpa 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और अब, उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई है।

इंडिया टुडे के अनुसार, पुष्पा 2 की पहली झलक 8 अप्रैल को रिलीज होने की संभावना है। बता दें कि 8 अप्रैल को फिल्म के लीड एक्टर और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का जन्मदिन होता है।

इस साल एक्टर अपने अपने 41वें साल में कदम रखेंगे। निश्चित तौर पर यदि रिपोर्ट सच होती है, तो 8 अप्रैल को Pushpa 2 का फर्स्ट लुक रिलीज होना अल्लू अर्जुन और उनके फैंस के लिए सबसे खास पल से कम नहीं होगा।

Pushpa 2 को पहले पार्ट से भी बड़े स्केल पर बनाए जाने की खबर है।

फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 तक खत्म होने की बात कही गई है।

कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 में पुष्पा राज की जिंदगी को करीब से दिखाया जाएगा। उसके बचपन और उसके पिता से उसके रिश्ते को यह फिल्म उजागर करेगी।

‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) को 2021 में रिलीज किया गया था और इसने रिलीज के साथ ही जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म को फैंस ने बेहद पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 350 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन किया। अकेले हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

1.  Bollywood एक्ट्रेस Zareen Khan ने किया ये काम ?

2. Tiger Shroff और Disha Patani के खिलाफ क्यों हुआ मामला दर्ज ?

3. Radhika Apte का गन्दा clip हुआ लीक ! क्या है सच ?

Share