अजय देवगन की भोला ,नानी की दसरा को टक्कर दे पायेगी ?

अजय देवगन की फिल्म ३० मार्च को रिलीज़ होगई हे साथ ही सुपर स्टार नानी की दसरा भी ३० मार्च को रिलीज हो गई हे

दमदार प्रमोशन और रिव्यू के बीच रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर ‘भोला’ की नौंवे दिन कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. वहीं गुड फ्राइडे की छुट्टी में दसरा का कलेक्शन भी अच्छा हुआ है.

भोला vs दसरा

अजय देवगन और तब्बू स्टारर भोला और सुपरस्टार नानी  और कीर्ति सुरेश स्टारर दसरा के बीच शुरुआत से ही जंग देखने को मिल रही है. जहां साउथ की फिल्म को फैंस का प्यार मिल रहा है तो वहीं भोला की रफ्तार में भी तेजी देखने को मिल रही है.

इसी बीच फिल्म रिलीज के दूसरे शुक्रवार की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो फैंस को हैरान करने वाला है. आइए आपको बताते हैं 9वें दिन कैसी रही दसरा और भोला की कमाई…

 

दमदार प्रमोशन और रिव्यू के बीच रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर ‘भोला’ की नौंवे दिन कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दरअसल, गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण बीते दिन सिनेमाघरों में दर्शकों देखने को मिले.

इसी के चलते फिल्म ने लगभग 3.50-3.65 करोड़ की कमाई की. जबकि इसकी कुल कमाई 62.88 करोड़ हो गई है. हालांकि अभी फिल्म दसरा से पीछे नजर आ रही है. लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है.

 

boxofficeworldwide.com/box-office/exc #AjayDevgn #Bholaa #BoxOffice #Tabu @ajaydevgn @PanoramaMovies @AChowksey @Shibasishsarkar @KumarMangat @ADFFilms @RelianceEnt

दमदार प्रमोशन और रिव्यू के बीच रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर ‘भोला’ की नौंवे दिन कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दरअसल, गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण बीते दिन सिनेमाघरों में दर्शकों देखने को मिले.

इसी के चलते फिल्म ने लगभग 3.50-3.65 करोड़ की कमाई की. जबकि इसकी कुल कमाई 62.88 करोड़ हो गई है. हालांकि अभी फिल्म दसरा से पीछे नजर आ रही है. लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है.

Share