अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को की शूटिंग को बहुत जल्दी पूरा कर लेते हैं.
साथ में वे अपने परिवार को भी पूरा समय देते हैं.
कुकी उनके लिए काम का साथ साथ परिवार भी बहुत मायने रखता है एक सूत्र ने बताया है –Also Read-बुढ़ापे में की इन Actors ने शर्म की हदें पार ?
‘पृथ्वीराज’ का शेड्यूल अभी तक सभी फिल्मो में सबसे लम्बा रहा है.
Akshay कुमार के फिल्मो का सफर काफी अच्छा रहा है

Akshay कुमार की 1 साल में बहुत फिल्मे आती है एक सिनेमा घर में लगती है और दूसरी उसकी बाद लग जाती है
Akshay कुमार के फंस बहुत पसंद करते है और वे बहुत बेसब्री से फिल्मो के इनतजार करते है
आज कल Akshay कुमार की 2 फिल्मे बहुत चर्चा में है Also Read-Tv Actor Nia Sharma का Braaless Photo लीक ?
एक है “अतरंगी” और दूसरी है “पृथ्वीराज” परन्तु पृथ्वीराज फिल्म बाकि फिल्मो से अलग क्यों है आइये जानते है !
पृथ्वीराज फिल्म बाकि फिल्मो से अलग क्यों है आइये जानते है !
फिल्म के बारे में सूत्र आगे बताता है,
‘सोनू सूद पिछले तीन दिन से शूटिंग कर रहे थे.
मानुषी छिल्लर और संजय दत्त ने अपने हिस्से का काम पूरा कर लिया है.
अब फिल्म को 21 जनवरी 2022 को रिलीज के लिए तैयार किया जा रहा है.’
फिल्म के ट्रेलर फंस ने बहुत पसंद किया है
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया फिल्म सूर्यंवंशी !
डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की निगरानी में ‘पृथ्वीराज’ का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है.
साउथ अफ्रीका के एक्शन डायरेक्टर Franz Spilhaus ने इस फिल्म के एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया है.
इससे पहले उन्होंने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’, ‘फोर्स’ और ‘कमांडो’ जैसी फिल्मों के एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया था.
View this post on Instagram