अभि और प्रज्ञा गुंडों से दूर भागने का इंतजाम करते हैं. अभि और प्रज्ञा कार में बैठकर भाग तो जाते हैं लेकिन रास्तें में दो कॉन्ट्रैक्ट किलर ट्रक में बैठे हुए उनकी कार का इंतज़ार कर रहे होते हैं.
ज़ी टीवी के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में जल्द ही दर्शकों को अभि की मौत से काफी बड़ा झटका लगने वाला है. अभि और प्रज्ञा की जिंदगी में कुछ दिन पहले ही खुशियों ने दस्तक दी थी. कई सालों की दूरियों के बाद आखिर में काफी संघर्ष और यातना के बाद दोनों एक हुए थे. लेकिन लगता हैं अभि और प्रज्ञा की खुशियों को किसी की नज़र लग गई है. अभि और प्रज्ञा की शादी के तुरंत बाद गुंडे उनके पीछे पड़ गए हैं. तब से मुसीबतों का सिलसिला बरक़रार हैं. जल्द ही कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला हैं. जो शायद ‘कुमकुम भाग्य’ की खोई हुई टीआरपी वापस लेकर आएं.
जैसा कि सीरियल में देखा गया है, अभि और प्रज्ञा गुंडों से दूर भागने का इंतजाम करते हैं. अभि और प्रज्ञा कार में बैठकर भाग तो जाते हैं लेकिन रास्तें में दो कॉन्ट्रैक्ट किलर ट्रक में बैठे हुए उनकी कार का इंतज़ार कर रहे होते हैं. जैसे ही कार पास से गुजरती है वो ट्रक में बैठे हुए किलर सीधे गाड़ी को जोर से टक्कर मार देते हैं. एक्सीटेंड में अभी नीचे गिर जाते है. अब आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभि बुरी तरह से घायल हो जाता है और ये देखकर प्रज्ञा बहुत हड़बड़ा जाती है. अपने पति को इस हालत में देख प्रज्ञा मदद के लिए चिल्लाती हुई नज़र आएंगी.
क्या अभि की होगी मौत
जोर जोर से चिल्लाने पर भी मदद का हाथ न मिलने पर प्रज्ञा आखिर में खुद ही अभी को बचाने का फैसला ले लेती हैं. खून से लथपथ अभि को वो जैसे तैसे उठाते हुए गाड़ी में बिठा देती हैं और खुद ड्राइव करते हुए उसे अस्पताल में ले जाने का फैसला करती हैं. लेकिन कहा जा रहा हैं कि आने वाले एपिसोड में अभि की तबियत और बिगड़ जाएगी. इस क्रिटिकल हालात में शायद उसकी मौत भी हो सकती हैं.
ख़बरें और भी है :-