कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा पर टुटा मुसीबतो का पहाड़ आखिर क्यों?

अब होगी कार्तिक आर्यन की शहजादा 17फरवरी को रिलीज ‘कार्तिक आर्यन की शहजादा’ हॉलीवुड की फिल्म ‘एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया’ के साथ मुकाबले में है.

‘शहजादा’ हॉलीवुड की फिल्म एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया’ की एडवांस बुकिंग को लेकर तरण आदर्श ने ट्वीट में चौंकाने वाली जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है,

‘एंट मैन 3 और शहजादा की एडवांस बुकिंग का स्टेटस. पहले दिन बिकी टिकटें सुबह साढ़ें दस बजे तक.

पीवीआर पर एंट मैन 3 की 24,860 और शहजादा की 1,845 टिकटें बिकीं. आइनॉक्स पर एंट मैन 3 की 12,000 टिकटें और शहजादा की 1,000 टिकटें बिकीं. सिनेपोलिस पर एंट मैन 3 की 7,047 और शहजादा की 638 टिकटें बिकीं.

इस तरह एंट मैन 3 की कुल टिकटें 43,907 टिकटें और शहजादा की 3,483 टिकटें बिकीं.

‘ इस तरह एंट मैन 3 के सामने शहजादा कहीं भी नही टिकती.

शहजादा अल्लू अर्जुन की साउथ की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक है. कार्तिक आर्यन की शहजादा को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है.

  • Box Office Battle: कार्तिक आर्यन के लिए सिरदर्द बन सकती है यह 'चींटी', यकीन नहीं होता तो खुद ही पढ़ लीजिए

फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर लीड रोल में हैं. मारवल की फिल्म ‘एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया’ दुनियाभर में पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजी है.

एंट मैन ऐसा सुपरहीरो जो बहुत ही दिलचस्प है, और इसकी पिछली फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर भारत में अच्छी कमाई की थी.

फिल्म में पॉल रूड, एवेंजेलीन लिली, जोनाथ मेजर्स, मिशेल फाइफर, माइकल डगलस, कैथरीन न्यूटन और बिल मुरे लीड रोल में हैं. फिल्म की पीटन रीड ने डायरेक्ट किया है

अब शहजादा कीबात करे तो मुशीबत में फशी नजर आ रही है!

Share